Israel-Hamas War: इजरायल को मिला अमेरिका का सपोर्ट, निक्की हेली ने रॉकेट पर लिखा, 'उन्हें खत्म कर दो'
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 14:24 IST2024-05-29T13:43:10+5:302024-05-29T14:24:18+5:30
Israel-Hamas War: दो दिवसीय दौरे पर इजरायल में 'मेमोरियल डे' के अवसर पर पहुंची अमेरिकन रिपब्लिकन लीडर और साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने वहां तोपखाने में रखीं 155 मिमी ऊंचे रॉकेट पर लिखा, 'उन्हें खत्म कर दो'।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Israel-Hamas War: अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी, साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली हाल में दो दिवसीय दौरे पर इजरायल में 'मेमोरियल डे' के अवसर पर पहुंची। जहां उन्होंने इजरायल का समर्थन करते हुए सेना के तोपखाने में पहुंचते ही उन्होंने 155 मिमी ऊंचे रॉकेट पर लिखा, 'उन्हें खत्म कर दो'। इसका सीधा और स्पष्ट संदेश उन्होंने हमास को दिया।
निक्की हेली की इस तस्वीर को इजरायली सांसद डैनी डैनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि हेली ने लेबनान से सटे उस सीमा को भी देखा, जहां से हमला किया गया था। तस्वीरों में हेली घुटनों के बल बैठकर बैंगनी रंग के मार्कर पेन से एक मिसाइल पर लिखती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए इजरायली सांसद डैनी डैनन ने पोस्ट में निक्की हेली के द्वारा लिखित उस बात को दोहराया, 'उन्हें खत्म कर दो'।
निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप संभावित साथी चुनाव में बन सकती हैं, वो पिछले दो दिनों के दौरे पर इजरायल पहुंची हैं। उन्होंने इस दौरान साल 2023 में हुए 7 अक्टूबर को हमले में बनाए गए बंधकों के परिवारों से मिली और वो किबुत्ज बेरी और कफर अजा क्षेत्र पहुंची हुई थीं।
Finish them!
— Danny Danon 🇮🇱 דני דנון (@dannydanon) May 28, 2024
זה מה שכתבה היום חברתי, השגרירה לשעבר, ניקי היילי על פגז במהלך ביקור במוצב של תותחנים בגבול הצפון.
הגיע הזמן לשינוי משוואה - תושבי צור וצידון יתפנו, תושבי הצפון יחזרו.
צה"ל יכול לנצח! pic.twitter.com/qvLNCXPl7o
डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व में रहें सहयोगी और विदेश नीतियों में एडवाइजर रॉबर्ट ओ ब्रायन, पूर्व सुरक्षा सलाहकार जॉन राकोल्टा और अमेरिका के यूएई में नियुक्त पूर्व राजदूत एड मैक्कुलम भी इजरायल हाल में गए थे और इस दौरान इन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री योआर गैलेंट से मुलाकात भी की थी।
गाजी में अब तक कितने लोगों की गई जान
हेली का यह समर्थन ऐसे समय में सामने आया है, जब इस्राइली सेना गाजा में विनाशकारी हमले कर रहा है। गाजा में अब तक 36,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से करीब 15,000 बच्चे हैं।