लाइव न्यूज़ :

Israel-Hamas War: इजराइल ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को स्कूली पाठ्यक्रम से बाहर किया, फिलिस्तीन और गाजा के लोगों का किया था समर्थन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 23, 2023 19:45 IST

ग्रेटा थनबर्ग और उनकी जलवायु सक्रियता के लेकर किए जाने वाले प्रयासों को पाठ्यक्रम से हटाने के फैसले के बारे में बताते हुए इज़राइल के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है जो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित 1,400 निर्दोष इजरायलियों की हत्या के लिए जिम्मेदार है।

Open in App
ठळक मुद्देग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ इजरायल ने कड़ा रुख अपनायाग्रेटा थनबर्ग को स्कूली पाठ्यक्रम से बाहर कियाफिलिस्तीन और गाजा के लोगों का किया था समर्थन

Israel-Hamas War: फिलीस्तीन के समर्थन में आवाज उठाने वाली स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ इजरायल ने कड़ा रुख अपनाया है। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली शिक्षा मंत्रालय ने उनकी जलवायु सक्रियता को संदर्भित करने वाले शिक्षा पाठ्यक्रम के हिस्से को हटाने का फैसला किया है।

बता दें कि एक्स पर एक पोस्ट में थनबर्ग ने गाजा में तत्काल युद्धविराम की अपील की थी। एक्स पर एक पोस्ट में थुनबर्ग और तीन अन्य कार्यकर्ता गाजा और जलवायु न्याय का समर्थन करते हुए तख्तियां पकड़े हुए थे।

ग्रेटा थनबर्ग ने एक्स पर लिखा, “सप्ताह 270, आज हम फिलिस्तीन और गाजा के साथ एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल करते हैं। दुनिया को फिलिस्तीनियों और प्रभावित सभी नागरिकों के लिए तत्काल युद्धविराम, न्याय और स्वतंत्रता के लिए बोलने और आह्वान करने की जरूरत है।"

ग्रेटा थनबर्ग और उनकी  जलवायु सक्रियता के लेकर किए जाने वाले प्रयासों को पाठ्यक्रम से हटाने के फैसले के बारे में बताते हुए इज़राइल के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है जो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित 1,400 निर्दोष इजरायलियों की हत्या के लिए जिम्मेदार है, और इसने 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया है। थनबर्ग का यह रुख उसे एक शैक्षिक और नैतिक रोल मॉडल होने से अयोग्य ठहराता है, और वह अब इजरायली छात्रों के लिए एक प्रेरणा और शिक्षक के रूप में सेवा करने के योग्य नहीं है।

इजराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इजरायलियों पर हमास के क्रूर हमले को उजागर करने वाले गाजा के समर्थन में आवाज उठाने के लिए थनबर्ग की भी आलोचना की। 

बता दें कि  हमास को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा इजराइली अभियान जारी है। इजराइली युद्धक विमानों ने 23 अक्टूबर को भी पूरे गाजा पट्टी के साथ-साथ सीरिया के दो हवाई अड्डों और हमास के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मस्जिद को निशाना बनाया है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश गाजा में हमले तेज कर रहा है और जमीनी हमले भी किये जाने की संभावना बढ़ रही है । इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 16 दिन से जारी है।

टॅग्स :इजराइलHamasग्रेटा थनबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका