फलस्तीन के अधिकारी को इजरायल ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों विवादित है पूर्वी यरूशलम

By भाषा | Updated: April 3, 2020 20:06 IST2020-04-03T20:06:02+5:302020-04-03T20:06:02+5:30

पूर्वी यरुशलम (East Jerusalem) काफी समय से इजरायल (Israel) और फलस्तीन (Palestine) के बीच हमेशा से एक विवादित स्थान रहा है क्योंकि जहां एक ओर फलस्तीनी इस हिस्से को वापस चाहते हैं और अपने भविष्य देश की राजधानी बताते हैं तो वहीं इजरायल का मानना है कि यह पूरा शहर ही उसकी राजधानी है।

Israel arrested Palestine official in East Jerusalem | फलस्तीन के अधिकारी को इजरायल ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों विवादित है पूर्वी यरूशलम

पुलिस ने इस दौरान करीब 2,750 डॉलर भी जब्त किए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsफलस्तीन के मंत्री के कार्यालय ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान करीब 2,750 डॉलर भी जब्त किए हैं।पुलिस को खोजी कुत्तों के साथ उनके घर की तलाशी लेते हुए देखा गया है। 

यरूशलम: इजरायल (Israel) की पुलिस ने यरूशलम (Jerusalem) मामले के फलस्तीन (Palestine) के मंत्री को पूर्वी यरूशलम में राजनीतिक गतिविधि पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया। फादी अल-हिदमी को माउंट ऑफ ऑलिव्स के निकट स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके कार्यालय ने निगरानी कैमरे की फुटेज जारी की है, जिसमें पुलिस को खोजी कुत्तों के साथ उनके घर की तलाशी लेते हुए देखा गया है। 

उनके कार्यालय ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान करीब 2,750 डॉलर भी जब्त किए हैं। यह चौथी बार है, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इजराइल ने पूर्वी यरुशलम (East Jerusalem) पर 1967 के युद्ध के दौरान कब्जा कर लिया था और इसे अपने में मिला लिया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं है। फलस्तीनी इस हिस्से को वापस चाहते हैं और अपने भविष्य देश की राजधानी बताते हैं। इजरायल का मानना है कि यह पूरा शहर ही उसकी राजधानी है।

Web Title: Israel arrested Palestine official in East Jerusalem

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे