लाइव न्यूज़ :

बगदादी जिंदा है! आईएस के सरगना का पांच साल में पहली बार वीडियो आया सामने

By विनीत कुमार | Updated: April 30, 2019 09:34 IST

बगदादी इस वीडियो में एक गद्दी पर बैठे और तीन लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआईएस के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी का नया वीडियो सामने आया पिछले पांच साल में पहली बार बगदादी का वीडियो आया सामने, श्रीलंका हमले का भी जिक्र

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह सीरिया के बागूज में अपने आतंकी संगठन के हार की बात करता नजर आ रहा है। पिछले पांच साल में यह पहली बार है जब बगदादी का कोई ऐसा वीडियो सामने आया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब शूट किया गया। कुछ ही हफ्ते पहले आईएस ने अपने मजबूत पकड़ वाले बागूज शहर को गंवा दिया था।

बगदादी इस वीडियो में एक गद्दी पर बैठे और तीन लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं। यह वीडियो इस लिहाज से अहम है क्योंकि पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि बगदादी किसी हवाई हमले में या फिर घायल होने के बाद मारा गया है। हालांकि, उसके इस वीडियो के बाद बगदादी की मौजूदगी की बात एक बार फिर शुरू हो गई है।

बगदादी इस वीडियो में केवल 40 सेकेंड बात करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में बगदादी कहता है, 'सच कहा जाए तो इस्लाम और इसके लोगों की क्रॉस और उसके लोगों से लड़ाई लंबी है।' वह कहता है, 'बागूज की लड़ाई खत्म हो चुकी है। इसने लेकिन ईसाइयों के मुस्लिम समाज के प्रति बेरहमी, क्रूरता को दिखाया है।' 

श्रीलंका में हुए हमले की ली जिम्मेदारी

बगदादी के इस वीडियो में लिखे हुए संदेश भी हैं जिसमें श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाके का जिक्र है। हालांकि, यह बाते बगदादी खुद कहता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि इन हमलों की पिछले ही हफ्ते आईएस ने जिम्मेदारी ली थी। श्रीलंका में हुए इस आतंकी हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गये थे।

बगदादी के इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेरिका भी हरकत में आ गया है। अमेरिका ने कहा है कि वह इस वीडियो के बारे में और जानकारी हासिल करेगा और आईएस के जिंदा सरगना को हरायेगा। 

कहां है बगदादी

कई सूत्रों और खुफिया जानकारियों के अनुसार पिछले साल सितंबर में आईएस में ही दो गुट के बीच विवाद शुरू हो गया था। एक गुट बगदादी को सत्ता से बेदखल करना चाहता था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि 7 जनवरी की रात दोनों गुटों के बीच गोलीबारी के बाद बगदादी को अपने बॉडीगार्ड्स के साथ बागूज छोड़ कर भागना पड़ा था। माना जा रहा है कि वह भाग कर इराक में आ गया था और वहां अनबर प्रांत में छिपा हुआ है।

टॅग्स :आईएसआईएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhattisgarh: पाकिस्तान स्थित ISIS मॉड्यूल से कनेक्शन के आरोप में 2 नाबालिग हिरासत में, रायपुर में ATS ने की बड़ी कार्रवाई

विश्वISIS ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या का किया दावा, सेना ने किया इनकार

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

भारतISIS की साजिश भारत में नाकाम, दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS ने रांची से 2 आतंकियों को दबौचा

विश्वआईएस के 9 आतंकवादियों को फांसी?, ईरान में 2018 में किए थे हमले, मारे गए थे 3 सैनिक

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका