आईएस ने ली पाकिस्तान की मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी, 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 घायल हुए

By अनिल शर्मा | Updated: March 5, 2022 14:55 IST2022-03-05T14:47:46+5:302022-03-05T14:55:51+5:30

इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है। अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की आनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है।

Islamic State claims responsibility for mosque explosion in Pakistan | आईएस ने ली पाकिस्तान की मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी, 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 घायल हुए

आईएस ने ली पाकिस्तान की मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी, 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 घायल हुए

Highlightsइस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली शुक्रवार को हमले में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 लोग घायल हो गए थे

पेशावरः पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को नमाज के दौरान शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 लोग घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है। अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की आनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है।यह बयान आतंकवादी समूह की समाचार एजेंसी अमाक में प्रकाशित किया गया था।

बयान में हमलावर की पहचान एक अफगान के तौर पर की गयी है,उसकी तस्वीर भी प्रकाशित की गयी है और कहा गया,‘‘ शियाओं के धार्मिक स्थलों और केन्द्रों की रक्षा के लिए तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी पुलिस के अनेक उपायों के बावजूद इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लगातार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शियाओं को निशाना बना रहे हैं।’’

पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता आसिम खान ने कहा कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि हमलावर ने पहले मस्जिद के बाहर पुलिस पर गोलियां चलाईं ,इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

Web Title: Islamic State claims responsibility for mosque explosion in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे