फेमस इस्लामिक स्कॉलर तारिक रमादान पर गैंगरेप का आरोप, पहले से चल रहा दो महिलाओं से बलात्कार का केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2019 20:17 IST2019-08-26T20:17:00+5:302019-08-26T20:17:00+5:30

रमादान पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे। साल 2017 में मीटू #MeToo के तहत जब उनपर दुष्कर्म के आरोप लगे थे तो उन्हें यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। हालांकि उस दौरान उन्होंने 2009 में एक विकलांग महिला और साल 2012 में एक नारीवादी कार्यकर्ता के साथ बलात्कार के आरोप से इंकार किया था।

Islamic scholar Ramadan targeted by new rape complaint in France | फेमस इस्लामिक स्कॉलर तारिक रमादान पर गैंगरेप का आरोप, पहले से चल रहा दो महिलाओं से बलात्कार का केस

फाइल फोटो

मशहूर इस्लामिक स्कॉलर तारिक रमादान पर दो महिलाओं से रेप करने का आरोप लगा है। एक महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप का आरोप भी लगा है। मिलेनियम पोस्ट के मुताबिक ये बातें फ्रांस के न्यायिक सूत्रों के मुताबिक हैं।

अरब न्यूज ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यूरोप 1 रेडियो और Le Journal du Dimanche अखबार ने इस बात की पुष्टि की है कि 50 साल की महिला ने रमादान पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उनके साथ रमादान ने तब रेप किया जब वह अपने एक स्टाफ के साथ मई 2014 में Lyon के एक होटल में उनका इंटरव्यू करने गई थी।

रमादान पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे। साल 2017 में मीटू #MeToo के तहत जब उनपर दुष्कर्म के आरोप लगे थे तो उन्हें यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। हालांकि उस दौरान उन्होंने 2009 में एक विकलांग महिला और साल 2012 में एक नारीवादी कार्यकर्ता के साथ बलात्कार के आरोप से इंकार किया था। साल 2018 में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

रमादान पर स्विटजरलैंड में भी एक केस दर्ज है जिसकी जांच की जा रही है। रमादान पर आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि रमादान औऱ उसके सहयोगी ने उनके साथ होटल में कई बार रेप किया।

हालांकि रमादान के वकील ने फ्रांस में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है।

Web Title: Islamic scholar Ramadan targeted by new rape complaint in France

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे