बुर्किना फासो में चर्च पर हुए हमले में पादरी सहित पांच लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2019 17:12 IST2019-04-29T16:08:33+5:302019-04-29T17:12:36+5:30
हथियारबंद लोगों ने चर्च पर हमला किया है जिसकी अभी पहचान नहीं की गई है। एएफपी के मुताबिक, सेना ने बताया है कि दो लोग अभी भी गायब हैं और जिनकी तलाश की जा रही है।

बुर्किना फासो में चर्च पर हुए हमले में पादरी सहित पांच लोगों की मौत
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में एक चर्च पर हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जिसमें चर्च का पादरी भी शामिल है। देश की सेना ने इसके लिए जिहादी तत्वों को जिम्मेवार ठहराया है।
रविवार को भी अफ्रीका के पश्चिमी इलाके में एक चर्च पर हमले की खबर आई थी।
हथियारबंद लोगों ने चर्च पर हमला किया है जिसकी अभी पहचान नहीं की गई है। एएफपी के मुताबिक, सेना ने बताया है कि दो लोग अभी भी गायब हैं और जिनकी तलाश की जा रही है।
Five people killed in church attack in Burkina Faso https://t.co/7not9T7Bafpic.twitter.com/keMn6p1nLF
— Daily Mail Online (@MailOnline) April 29, 2019
सुरक्षा बलों ने आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
हाल ही में ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में चर्चों पर हुए हमले में 253 लोगों की मौत हो गई थी।