बेरूत: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने लंदन में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना की शनिवार को जिम्मेदारी ली। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।
आईएसआईएस ने अपने खिलाफ कई देशों के समूह का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लंदन हमला करने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का लड़ाका था और उसने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनने के आह्वान के जवाब में ऐसा किया।’’ इस हमले में शामिल उस्मान खान नामक संदिग्ध को लंदन पुलिस ने मार गिराया था।
हालांकि आईएस ने इसके लिए कोई सबूत नहीं दिया है। लेकिन उसने दावा किया ये हमला इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ रहे देशों के गठबंधन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई थी।
लदंन पुलिस ने कहा था कि वह चाकूबाजी की घटना को आतंकी घटना के तौर पर ले रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार उस्मान खान को 2012 के आंतकी अपराधों के लिए दोषी करार दिया गया था, लेकिन कुछ शर्तों के साथ दिसंबर 2018 में रिहा कर दिया गया था।
लंदन पुलिस के मुताबिक ऐसा लगा था कि संदिग्ध ने विस्फोटक जैकेट पहन रखी थी, लेकिन वह नकली साबित हुआ।