ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में चुनाव कराने की मांग की

By भाषा | Published: September 5, 2021 11:48 AM2021-09-05T11:48:49+5:302021-09-05T11:48:49+5:30

Iran's president calls for elections in Afghanistan | ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में चुनाव कराने की मांग की

ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में चुनाव कराने की मांग की

तेहरान, पांच सितंबर (एपी) ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है ताकि देश का भविष्य निर्धारित हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई की अफगानिस्तान में फिर से अमन कायम हो सकेगा। शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल से बातचीत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि अफगान लोगों को जल्द से जल्द अपनी सरकार बनाने के लिए वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वहां सरकार बननी चाहिए जो जनता के वोटों से चुनी जाए और जनता की हो।’’ रईसी ने कहा, ‘‘इस्लामिक रिपब्लिक ने अफगानिस्तान में हमेशा अमन चाहा है, खून-खराबा तथा अपनों की हत्या बंद होने की दुआ की है और जनता की इच्छा के अनुसार संप्रभुता चाही है। हम अफगान जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का समर्थन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's president calls for elections in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP