अमेरिका के खिलाफ ईरान के लिए समर्थन जुटाने राष्ट्रपति हसन रूहानी संयुक्त राष्ट्र रवाना
By भाषा | Updated: September 24, 2019 05:14 IST2019-09-24T05:14:43+5:302019-09-24T05:14:43+5:30
प द्वारा पिछले साल मई में वर्ष 2015 का परमाणु समझौता खत्म कर दिए जाने के बाद से ही तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव है। अमेरिका ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए अनेक प्रतिबंध लगा दिए हैं।

फाइल फोटो
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी अपने देश पर अमेरिका के ‘‘क्रूर दबाव’’ के खिलाफ समर्थन जुटाने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए रवाना हो गए। उनकी रवानगी ऐसे समय हुई है जब ईरान ने कहा कि संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में उसके बलों द्वारा दो महीने पहले पकड़ा गया ब्रिटेन के झंडे वाला तेल टैंकर प्रस्थान के लिए ‘‘स्वतंत्र’’ है।
विमान में सवार होने से पहले रूहानी ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल उन्हें वीजा देने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिच्छा के बावजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए जा रहे है। ट्रंप द्वारा पिछले साल मई में वर्ष 2015 का परमाणु समझौता खत्म कर दिए जाने के बाद से ही तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव है। अमेरिका ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए अनेक प्रतिबंध लगा दिए हैं।
रूहानी ने कहा, ‘‘जब अमेरिकी ईरान को शामिल नहीं होने देना चाहते तो हमें यात्रा अवश्य करनी चाहिए।’’ उन्होंने तेहरान के मेहराबाद हवाईअड्डे पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होना और विभिन्न स्तरों पर वार्ता करना हमारे लिए जरूरी है।’’ रूहानी ने कहा, ‘‘ईरान के खिलाफ क्रूर कार्रवाइयां की गई हैं और हमारा क्षेत्र कठिनाइयों का सामना कर रहा है जिनके बारे में विश्व के लोगों तथा देशों को बताने की जरूरत है।’’