'ईरान मिसाइल का अंधाधुंध निर्यात करने वाला है देश'
By IANS | Updated: December 17, 2017 13:41 IST2017-12-17T13:35:28+5:302017-12-17T13:41:56+5:30
यूएई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ईरान क्षेत्र में मिसाइल का अंधाधुंध निर्यात करने वाला देश है।

अनवर गार्गश
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ईरान क्षेत्र में मिसाइल का अंधाधुंध निर्यात करने वाला देश है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के विदेशी मामलों के मंत्री अनवर गार्गश ने कहा कि ईरान के मिसाइल कार्यक्रम का झूठ की वजह से पर्दाफाश हो गया है।
ज्यादातर अरबी भाषा में ट्वीट करने वाले गार्गश ने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए कहा कि सबूतों को लेकर ईरान का घबराया रुख उसके द्वारा सऊदी अरब पर मिसाइल हमले की संभावना के अपराध को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ईरान का मिसाइल कार्यक्रम आक्रामक और निर्यात योग्य है।
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने ईरान पर शिया हौती विद्रोहियों को बैलिस्टिक मिसाइल उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।