लाइव न्यूज़ :

Iran–Israel conflict: पश्चिम एशिया में छिड़ सकती है बड़ी जंग, इजरायल ने हमलों का जवाब देने की बात कही, परमाणु संयंत्रों हो सकते हैं निशाने पर

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 16, 2024 11:08 IST

दोनों देशों के बीच दशकों से जारी दुश्मनी के बीच ईरान ने पहली बार इजरायल पर सीधे तौर पर सैन्य हमला किया। ईरान ने इजराइल पर हमले के दौरान सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम एशिया में कभी भी एक बड़ी जंग छिड़ सकती हैइज़रायल ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देगाआशंका है कि ईरान के नताँज़ शहर पर हमला हो सकता है

Iran attacks on Israel: पश्चिम एशिया में कभी भी एक बड़ी जंग छिड़ सकती है। इजरायल के सैन्य प्रमुख का कहना है कि इज़रायल ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देगा। आशंका है कि ईरान के नताँज़ शहर पर हमला हो सकता है। वहाँ ईरान का परमाणु संयंत्र है। यदि ऐसा होता है, तो निश्चित रूप से पश्चिम एशिया में युद्ध होगा। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की आशंका संयुक्त राष्ट्र ने भी जताई है।

बता दें कि इजरायल ने दो सप्ताह पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर हमला किया था। दोनों देशों के बीच दशकों से जारी दुश्मनी के बीच ईरान ने पहली बार इजरायल पर सीधे तौर पर सैन्य हमला किया। ईरान ने इजराइल पर हमले के दौरान सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने अपनी वायु रक्षा प्रणाली व लड़ाकू विमानों और अमेरिका नीत गठबंधन सहयोगियों की मदद से 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया। 

ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल से किए गए हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट हर्जी हलेवी ने कहा है कि इजरायल अपने अगले कदमों पर विचार कर रहा है, लेकिन यह तय है कि ईरान के हमले का जवाब दिया जाएगा। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने कहा कि हम जो समय चुनेंगे, उस वक्त इजरायल हमला करेगा।

हालांकि मध्य पूर्व के दो कट्टर शत्रुओं ईरान और इजरायल के बीच जारी ताजा तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को साफ बता दिया है कि अमेरिकाईरान के खिलाफ जवाबी हमले में भाग नहीं लेगा। लेकिन अमेरिका ने साथ ही ये भी कहा है कि वह इजरायल की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करेगा। अमेरिका के नौसेनिक पोत और लड़ाकू विमान फिलहाल इस क्षेत्र में तैनात रहेंगे। 

टॅग्स :ईरानइजराइलLebanonअमेरिकाबेंजामिन नेतन्याहूमिसाइलmissile
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका