ईरान ने वियतनाम के तेल टैंकर को मुक्त किया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:01 IST2021-11-10T19:01:52+5:302021-11-10T19:01:52+5:30

Iran frees Vietnamese oil tanker | ईरान ने वियतनाम के तेल टैंकर को मुक्त किया

ईरान ने वियतनाम के तेल टैंकर को मुक्त किया

दुबई, 10 नवंबर (एपी) ईरान ने जब्त किए गए एक वियतनामी तेल टैंकर को मुक्त कर दिया है। इससे विश्व शक्तियों के साथ रद्द हुए परमाणु समझौते और बंद पड़ी बातचीत के बीच, ईरान से संबद्ध ताजा समुद्री टकराव समाप्त हो गया है।

मरीनट्रैफिक डॉट कॉम से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि वियतनामी जहाज सोथिस ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से निकल कर बुधवार को तड़के ओमान की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में पहुंच गया। पोत वहां खड़ा नजर आया, लेकिन उसके चालक दल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन के प्रवक्ता शाहरुख नजेमी ने बुधवार को ‘एपी’ को बताया कि ‘‘सोथिस तेल स्थानांतरित करने के बाद ईरानी जलक्षेत्र से कल रात रवाना हो गया।’’

पिछले बुधवार को ईरान की सरकारी समाचार समिति इरना ने उन खबरों की पुष्टि की थी कि देश के शक्तिशाली रेव्ल्यूशनरी गार्ड ने अदालत के आदेश के तहत ईरानी तेल निकालने के बाद वियतनामी जहाज को मुक्त कर दिया है।

इस बारे में टिप्पणी के लिए वियतनामी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया, हालांकि वियतनाम के अधिकारियों ने पहले ईरान से इस जब्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास की बात स्वीकार की थी।

अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित 5वें बेड़े ने भी इस पर टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। 24 अक्टूबर को ईरान के शक्तिशाली अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने एमवी सोथिस को अपने नियंत्रण में ले लिया था। विश्लेषकों को संदेह है कि यह जहाज प्रतिबंधित ईरानी कच्चे तेल को एशिया में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी बलों ने जब्ती की निगरानी की थी लेकिन कार्रवाई नहीं की क्योंकि पोत ईरानी समुद्री क्षेत्र में था। 11 अक्टूबर को वियतनाम समुद्री प्रशासन को संबोधित एक पत्र में न्यूयॉर्क स्थित समूह ‘‘यूनाइटेड अगेंस्ट ए न्यूक्लियर ईरान’’ ने कहा कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोथिस में जून में ओमान प्राइड नामक एक तेल टैंकर से जहाज-से-जहाज तेल हस्तांतरण किया गया था।

यूएस ट्रेजरी ने अगस्त में ओमान प्राइड की पहचान की जिसका इस्तेमाल तस्करी योजना के तहत ईरानी तेल के परिवहन के लिए किया जा रहा था ताकि रिवोल्यूशनरी गार्ड के अभियान दल को समृद्ध किया जा सके। ट्रेजरी ने बिना किसी विशिष्ट देश की पहचान किए, आरोप लगाया कि ईरानी तेल पूर्वी एशिया में बेचा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran frees Vietnamese oil tanker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे