ईरान ने यात्री विमान के अपहरण की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 17:01 IST2021-03-05T17:01:23+5:302021-03-05T17:01:23+5:30

Iran claims to have thwarted an attempt to hijack a passenger plane | ईरान ने यात्री विमान के अपहरण की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया

ईरान ने यात्री विमान के अपहरण की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया

तेहरान, पांच मार्च (एपी) ईरान के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया है कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात एक यात्री विमान को उड़ान के दौरान अपहरण किए जाने के प्रयास को नाकाम किया है।

बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि जिस विमान के अपहरण का प्रयास किया गया, वह दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज से उत्तर-पश्चिम के शहर मशहाद जा रहा था।

हालांकि, गार्ड द्वारा शुक्रवार को की गई इस घोषणा में अपहरणकर्ता की पहचान उजागर नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि ईरान एयर की उड़ान को मध्य ईरानी शहर इस्फहान में आपातकालीन परिस्थिति में उतारा गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran claims to have thwarted an attempt to hijack a passenger plane

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे