लाइव न्यूज़ :

नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए इंटरपोल की इस्तांबुल में बैठक शुरू

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:13 IST

Open in App

इस्तांबुल (तुर्की), 23 नवंबर (एपी) इंटरपोल की सालाना बैठक मंगलवार को इस्तांबुल में शुरू हुयी जिसमें सुरक्षा संबंधी खतरों और अपराध प्रवृत्तियों पर विचार किए जाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुलिस निकाय के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे।

संगठन के 194 सदस्य देशों के पुलिस प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि तीन दिवसीय आम सभा में भाग ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को निकाय के नए अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पर दुनिया भर के लोगों की नजर है क्योंकि निकाय के पहले चीनी प्रमुख मेंग होंगवेई अपने चार साल के कार्यकाल के बीच ही 2018 में चीन की यात्रा के दौरान गायब हो गए थे। बाद में पता लगा कि रिश्वतखोरी और अन्य अपराधों के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया था।

इंटरपोल ने तब घोषणा की कि मेंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मेंग के शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए जल्दी ही दक्षिण कोरिया के एक उपाध्यक्ष किम जोंग यान को चुना गया था। किम का कार्यकाल 2020 में पूरा होने वाला था, लेकिन उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इंटरपोल की सालाना बैठक नहीं हो सकी थी। नए प्रमुख का चुनाव चार साल के एक कार्यकाल के लिए होगा।

मतदान को लेकर भी विवाद है क्योंकि चीन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शीर्ष पदों के लिए मैदान में उतर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि यदि ऐसे प्रतिनिधि जीतते हैं, तो उनके देश मादक पदार्थों के तस्करों, मानव तस्करों, युद्ध अपराध के संदिग्धों और कथित चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई के बदले निर्वासित असंतुष्टों और यहां तक ​​कि अपने राजनीतिक विरोधियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल की वैश्विक पहुंच का उपयोग करेंगे।

मानवाधिकार समूहों ने उम्मीदवारों में से एक पर संयुक्त अरब अमीरात में यातना और जबरन हिरासत जैसे मामलों में शामिल रहने का आरोप लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्रिकेटसूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी, भारत ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 234 रन से हराया

विश्व अधिक खबरें

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये