लाइव न्यूज़ :

इंडोनेशिया: सही से हिजाब नहीं लगाने पर शिक्षक ने 14 लड़कियों के मुंडवा दिए सिर, घटना के बाद स्कूल ने किया टीचर को निलंबित

By आजाद खान | Updated: August 29, 2023 09:30 IST

इंडोनेशिया में यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। इससे पहले 2021 में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां पश्चिमी सुमात्रा में एक ईसाई छात्र को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देइंडोनेशिया के एक स्कूल की शिक्षक ने 14 लड़कियों के सिर मुंडवा दिए है। रिपोर्ट के अनुसार, सही से हिजाब नहीं पहनने पर टीचर ने ऐसा किया है। हालांकि दावा यह भी है ऐसा करने के बाद टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है।

जकारता:  इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप के एक स्कूल में एक दर्जन से भी अधिक लड़कियों के सिर आंशिक रूप से मुंडवा देने की एक घटना सामने आई है। आरोप है ये लड़कियां इस्लामिक हेडस्कार्फ जिन्हें हिजाब कहा जाता है, उसे ये सही से पहनी नहीं थी। 

बता दें कि यह स्कूल ऐसी जगह पर है जहां मुस्लिम और गैर-मुस्लिम दोनों लड़कियों द्वारा हिजाब पहनाना एक आम बात है। हालांकि 2021 में एक नियम बनाया गया था कि स्कूलों को छात्रों को ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद भी यहां से इस तरह की खबरें आ रही है। स्कूल ने इस घटना के बाद छात्रों की भावनाओं और संवेदनाओं में मदद करने का भी वादा किया है और उन्हें काउंसलिंग दिलाने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पूर्वी जावा के लैमोंगन शहर में स्थित एसएमपीएन 1 नामक एक स्कूल में घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक शिक्षक पर यह आरोप लगे है कि उसने कुछ दिन पहले 14 मुस्लिम लड़कियों के बाल इसलिए काट दिए थे क्योंकि उन्होंने ठीक तरीके से हेडस्कार्फ नहीं पहना था। मामले में स्कूल के हेड मास्टर हार्टो ने इस घटना पर खेद जताया है और कहा है कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

यही नहीं अपने बयान में हार्टो ने कहा है कि ये लड़कियां अपने हेडस्कार्फ के नीचे कोई "इनर कैप" नहीं पहनी हुई थी जिस कारण उनका हिजाब भी सही से नहीं लगा था। हार्टो ने उल्लेख किया कि लड़कियों को वास्तव में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन उन्हें साफ-सुथरे लुक के लिए इनर कैप पहनने का सुझाव दिया गया था। ऐसे में स्कूल ने माता-पिता से माफी मांगी और मामले को आपस में ही सुलझा लिए। 

क्या कहते है समाजिक ग्रुप

लोगों के अधिकारों के लिए खड़े कुछ समूहों ने मांग की है कि शिक्षक को बर्खास्त किया जाना चाहिए। यही नहीं ह्यूमन राइट्स वॉच नामक एक संस्था ने कहा है कि लैमॉन्गन का ये मामला इंडोनेशिया के सबसे डरावने मामलों में से एक है। संस्था ने यह भी कहा है कि इससे पहले कभी किसी शिक्षक को छात्रों के बाल काटने के लिए इस तरह से सजा नहीं दिया गया है।

ऐसे में उनका मानना ​​है कि शिक्षक को दंडित किया जाना चाहिए, शायद स्कूल से भी निकाल दिया जाए और मनोवैज्ञानिकों को प्रभावित छात्रों की मदद भी करनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब हिजाब को लेकर इंडोनेशिया में विवाद हुआ हो, इससे पहले 2021 में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां पश्चिमी सुमात्रा में एक ईसाई छात्र को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला इस मुद्दे से जुड़ी एक बड़ी समस्या की शुरुआत है।  

टॅग्स :इंडोनेशियाइस्लामSchool Education
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर ज़ुल्म हुआ तो जिहाद होगा': जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी यह कहकर विवाद खड़ा किया

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारतविद्यार्थियों की आत्महत्या में सब को पीछे छोड़ता महाराष्ट्र

भारतपाकिस्तान में लापता हुई सरबजीत ने कबूला इस्लाम, स्थानीय शख्स से किया निकाह

विश्वइंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 55 लोग घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका