इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सुहार्तो के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी की जमीन जब्त की

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:16 IST2021-11-05T18:16:40+5:302021-11-05T18:16:40+5:30

Indonesian authorities seize land owned by Suharto's son | इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सुहार्तो के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी की जमीन जब्त की

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सुहार्तो के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी की जमीन जब्त की

जकार्ता, पांच नवंबर (एपी) इंडोनेशिया के अधिकारियों ने देश के पूर्व तानाशाह सुहार्तो के सबसे छोटे बेटे के स्वामित्व वाले चार भूखंडों को शुक्रवार को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई वर्ष 1997-1998 एशियाई वित्तीय संकट के दौरान सरकार द्वारा दिए गए धन की वसूली के तहत की गई है।

वित्त मंत्रालय के अधिकारी रियोनाल्ड सिलाबान ने बताया कि जब्ती की कार्रवाई सरकार की कार निर्माता कंपनी पीटी तिमोर पुत्रा नसिओनल पर देनदारी की वसूली के तहत की गई है। इस कंपनी के मालिक हुतोमो मंडला पुत्रा हैं जिन्हें टॉमी सुहार्तो के नाम से भी जाना जाता है और वह वित्तीय संकट के दौरान सरकारी बैंक से लिये गए करीब 2.6 खरब इंडोनेशियाई रुपिया (18.08 करोड़ डॉलर) का ऋण वापस करने से चूक गए हैं।

उन्होंने बयान में कहा कि ये चारो भूखंड पश्चिमी जावा के करवांग जिले में है और इनका आकार करीब 124 हेक्टेयर (306 एकड़) है।

उल्लेखनीय है कि सरकारी कार्यबल की स्थापना इस साल अप्रैल में की गई थी जो आर्थिक संकट के दौरान केंद्रीय बैंक से राहत पैकेज लेने वालों की संपत्ति जब्त कर रहा है। कार्यबल ने अबतक बैंक इंडोनेशिया लिक्विडिटी सपोर्ट फंड (बीएलबीआई) से कर्ज लेकर चूकने वालों के 49 भूखंड जब्त किए हैं जिनका कुल आकार 520 हेक्टयर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indonesian authorities seize land owned by Suharto's son

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे