लाइव न्यूज़ :

इंडोनेशिया में सेमेरु ज्वालामुखी फिर फटा, चेतावनी जारी, पास रहने वाले लोगों को हटाने का काम जारी

By विनीत कुमार | Updated: December 4, 2022 12:47 IST

इंडोनेशिया के जावा में सबसे ऊंचे ज्वालामुखी सेमेरु के फटने से अफरातफरी मच गई है। स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। आसपास के इलाके से लोगों को हटाया जा रहा है।

Open in App

जकार्ता: इंडोनेशिया में  सबसे घनी आबादी वाले द्वीप जावा में सबसे ऊंचे ज्वालामुखी के एक बार फिर फटने के बाद उच्चतम श्रेणी की चतावनी जारी की गई है।  पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग जिले में स्थित माउंट सेमेरु के आसपास रहने वाले लोगों को तेजी से हटाने का काम जारी है। इस बीच रविवार को ज्वालामुखी फटने से 1.5 किलोमीटर के दायरे में गुबार और धुंआ छा गया।

इंडोनेशिया की आपदा पर नजर रखने वाली एजेंसी, बीएनपीबी ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि वे ज्वालामुखी के विस्फोट केंद्र के 5 किमी के दायरे कोई गतिविधि न करें और लावा प्रवाह के जोखिम के कारण नदी के किनारों से 500 मीटर दूर रहें। 

वहीं, जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बताया कि जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि विस्फोट के बाद वहां सुनामी की संभावना को लेकर निगरानी की जा रही है। 

बीएनपीबी ने एक बयान में कहा, 'ज्वालामुखी 2:46 बजे (1946 जीएमटी शनिवार को) फटना शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में आस-पास के इलाकों में भूरे राख के बादल दिखाई दे रहे हैं।

बीएनपीबी ने जापान की सूनामी जोखिम की चेतावनी पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बीएनपीबी ने एक बयान में कहा कि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को मास्क वितरित किए हैं। 

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ज्वालामुखीय गतिविधि उच्चतम स्तर IV से नीचे तीसरे स्तर पर बनी हुई है। बता दें कि 142 ज्वालामुखियों के साथ इंडोनेशिया में विश्व स्तर पर सबसे बड़ी आबादी ज्वालामुखी के करीब रहती है। एक आंकड़े के अनुसार यहां ज्वालामुखियों के 10 किमी के दायरे के भीतर 86 लाख लोग रहते हैं।

बता दें कि ठीक एक साल बाद सेमेरु ज्वालामुखी फिर से फटा है। पिछले साल भी दिसंबर में ज्वालामुखी से निकलने वाले गैस और लावा से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत पैदा हो गई थी। इसके बाद करीब 50 लोग झुलस गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं एक शख्स की मौत भी हुई थी।

टॅग्स :इंडोनेशियाज्वालामुखी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्ववैश्विक वायुमंडलीय युग की नई चेतावनी बनी इथियोपिया की राख

ज़रा हटकेVIDEO: ज्वालामुखी में 12000 साल के बाद विस्फोट, राख 14 किलोमीटर तक, देखें वीडियो

भारतVolcano Eruption: इथियोपिया के ज्वालामुखी से उठे राख गुबार से भारत को कब मिलेगी राहत? IMD ने बताया समय

भारतVolcano Eruption: इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी का भारत पर असर, DGCA ने विमानों के लिए जारी की एडवाइजरी

विश्वइंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 55 लोग घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका