पूर्वी इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार आ चुके हैं खतरनाक भूकंप

By भाषा | Published: September 26, 2019 08:43 AM2019-09-26T08:43:52+5:302019-09-26T08:43:52+5:30

सुलावेसी के पालू में पिछले साल 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी से 4,300 लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे। 

Indonesia earthquake: Tremor measuring 6.5 on Richter scale off Seram island | पूर्वी इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार आ चुके हैं खतरनाक भूकंप

पूर्वी इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार आ चुके हैं खतरनाक भूकंप

Highlightsयहां भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मालुकु प्रांत के अम्बोन से 37 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया।

पूर्वी इंडोनेशिया के मालुकु द्वीप में बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। हालांकि यहां भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समय के हिसाब से सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर मालुकु प्रांत के अम्बोन से 37 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया।

इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार खतरनाक भूकंप आ चुके हैं। एएफपी के एक संवाददाता ने एम्बोन में बताया, ‘‘ मैं अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी घर हिलने लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भूकंप वाकई बेहद शक्तिशाली था। हम अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो हमारे पड़ोसी भी बाहर निकल रहे थे। सभी घबराए हुए थे।’’ सुलावेसी के पालू में पिछले साल 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी से 4,300 लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे। 

Web Title: Indonesia earthquake: Tremor measuring 6.5 on Richter scale off Seram island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे