वैंकूवर स्टारबक्स कैफे के बाहर भारतीय शख्स द्वारा कनाडाई नागिरक की हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार
By आजाद खान | Updated: March 29, 2023 09:37 IST2023-03-29T09:15:20+5:302023-03-29T09:37:03+5:30
मामले में बोलते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस घटना के जुड़े फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। ऐसे में पुलिस ने गवाहों से अधिकारियों की मदद करने की बात कही है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
ओटावा:कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने एक कनाडाई नागरिक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना कनाडा के वैंकूवर के स्टारबक्स कैफे के पास घटी है। स्थानीय पुलिस के हवाले से ग्लोबल न्यूज ने यह जानकारी दी है कि 37 साल के कनाडाई नागरिक की एक भारतीय द्वारा हत्या कर दी गई है। वहीं 32 साल के आरोपी इंदरदीप सिंह को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस का कहना है कि मरने वाला कनाडाई शख्स और आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते थे। घटना के वक्त वहां मौजूद चश्मदीद ने बताया कि इसे देखना और सुनना बहुत ही दर्दनाक है। इस पूरी घटना पर बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में अभी जांच कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को शाम करीब 5:40 बजे यह घटना घटी है जिसमें ग्रैनविले और वेस्ट पेंडर सड़कों के कोने पर स्टारबक्स कैफे के बाहर बैठे एक कनाडाई नागरिक पर हमला हुआ था। इसी बीच आरोपी वहां आता है और शख्स को चाकू मार देता है। इसके बाद घायल कनाडाई नागरिक को अस्पताल ले जाया जाता है जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।
पुलिस ने लोगों से की है यह अपील
इस घटना पर बोलते हुए वैंकूवर पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट. स्टीव एडिसन ने कहा है कि वे गवाहों से इस घटने के फुटेज के लिए अपील करते है ताकि हत्या के पीछे का मकसद पता चल पाए। वहीं मामले में पुलिस का यह मानना है कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे को आपस में जानते नहीं थे। ग्लोबल न्यूज के अनुसार, इस हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कथित रूप से आरोपी को चाकू मारते हुए देखा जा सकता है।
ऐसे में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आगे शेयर न करने की अपील की गई है। साथ में यह भी कहा गया है कि अगर आप इस मामले के गवाह है तो इसे लेकर आप जांच कर रही टीम से भी वार्ता कर सकते है। मामले में पुलिस ने अभी कुछ कहने से मना कर दिया और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।