मेक्सिको में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में मारी गई भारतीय मूल की आईटी कर्मी

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:22 IST2021-10-23T21:22:01+5:302021-10-23T21:22:01+5:30

Indian-origin IT worker killed in a shootout between two gangs in Mexico | मेक्सिको में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में मारी गई भारतीय मूल की आईटी कर्मी

मेक्सिको में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में मारी गई भारतीय मूल की आईटी कर्मी

लॉस एंजिलिस, 23 अक्टूबर कैरिबियाई रिसॉर्ट तुलुम में दो मादक पदार्थ गिरोहों के बीच गोलीबारी में मारे गये दो विदेशी पर्यटकों में कैलिफोर्निया में रहने वाली 29 साल की भारतीय मूल की आईटी कर्मी भी शामिल है, जो अपना जन्मदिन मनाने मेक्सिको गयी थी।

कैलिफोर्नियान्यूजटाइम्स डॉट कॉम समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में बुधवार रात को अंजलि रियोत और एक जर्मन पर्यटक की मृत्यु हो गयी।

रियोत और उनके पति उत्कर्ष श्रीवास्तव कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर में अपने घर से 22 अक्टूबर को मेक्सिको गये थे। रियोत अपना 30वां जन्मदिन मनाने गयी थीं। उनके पिता के डी रियोत ने हिमाचल प्रदेश में अपने घर से फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को यह जानकारी दी।

रियोत के इंस्टाग्राम एकाउंट में उनका परिचय सैन जोस, कैलिफोर्निया में रहने वाली हिमाचल प्रदेश की ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin IT worker killed in a shootout between two gangs in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे