भारतीय मूल के 'नए जिहादी जॉन' को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी, बन चुका है मुसलमान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2018 13:55 IST2018-01-24T13:44:17+5:302018-01-24T13:55:20+5:30

आईएसआईएस के द्वारा सेक्स स्लेव बनाई गई एक यजीदी लड़की निहाद बरकत ने बताया था कि सिद्धार्थ धर ने उन्हें किडनैप किया था।

indian-origin ISIS man designated as global terrorist by US | भारतीय मूल के 'नए जिहादी जॉन' को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी, बन चुका है मुसलमान

भारतीय मूल के 'नए जिहादी जॉन' को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी, बन चुका है मुसलमान

अमेरिका ने भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट के ब्रिटिश आतंकी सिद्धार्थ धर और बेल्जियन मूल के मोरक्को के नागरिक को आतंकी करारते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के गृह मंत्रालय की ओर से दी इस बात की जानकारी गई है। ब्रिटेन में रहने वाला सिद्धार्थ हिंदू था, लेकिन आतंकी संगठन को अपनाने के कारण उनसे कुछ समय पहले इस्लाम को अपना लिया है। जिस कारण से अब ये आईएस में अबू रुमायशाह नाम से जाना जाता है।

ब्रिटेन में पुलिस ने साल 2014 में इसे जमानत पर छोड़ा था, जिसके बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सीरिया चला गया था। इसे लेकर आईएस की एक सेक्स स्लेव ने भी खुलासा किया था। आईएसआईएस के द्वारा सेक्स स्लेव बनाई गई एक यजीदी लड़की निहाद बरकात ने मई 2016 में इंडिपेंडेंट को बताया था कि उसे धर ने ही किडनैप किया था और वह उसे आईएसआईएस के गढ़ मोसुल ले गया था, ये इराक में आतंकियों के संगठन का गढ़ माना जाता है। धर को इंटरनेट पर नौजवानों को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करना वाला " नया जिहादी जॉन" कहा जाता है। "जिहादी जॉन" इस्लामिक स्टेट का आतंकी था जिसे यूरोप और अमेरिका के कई युवकों को सीरिया या इराक भेजने के लिए जिम्मेदार माना जाता था।

फिलहाल वह अपने संगठन में वरिष्ठ कमांडर  है। अमेरिकी गृह मंत्रालय ने इस बाबत धर और अब्दुल लतीफ घनी को विश्व स्तर का आतंकी बताया है। जिसके बाद  दोनों पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाए हैं, जिससे उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। इतना ही नहीं अमेरिका में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इन दोनों से किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं कर सकेगा। ऐसा माना जाता है कि उसने आईएसआईएस के मोहम्मद एमवाजी की जगह ले ली है।

मिला 'जिहादी जॉन' नाम

सिद्धार्थ को एमवाजी में 'जिहादी जॉन' के नाम से जाना जाता है। पेश की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2016 में यूके के लिए जासूसी करने वाले कई कैदियों की आईएसआईएस ने गला काटने का वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में मास्क पहने जो शख्स था, वह धार ही है।  
 

Web Title: indian-origin ISIS man designated as global terrorist by US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे