अमेरिका में भारतीय मूल के एक चालक की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: August 4, 2021 09:32 IST2021-08-04T09:32:20+5:302021-08-04T09:32:20+5:30

Indian-origin driver dies in road accident in US | अमेरिका में भारतीय मूल के एक चालक की सड़क हादसे में मौत

अमेरिका में भारतीय मूल के एक चालक की सड़क हादसे में मौत

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, चार अगस्त अमेरिका के एरिजोना में राजमार्ग पर एक ट्रक के फिसलने से भारतीय मूल के एक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक के दोस्तों ने यह जानकारी दी।

हरियाणा के करनाल जिले के निर्मल सिंह (37) परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। वह पिछले कई साल से परिवार से दूर इंडियाना में रह रहे थे। इस इलाके में अधिकतर सिख चालक ही रहते हैं।

हादसा एरिजोना में फ्लैगस्टाफ के पास राजमार्ग-40 पर सोमवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। ट्रक में कुछ सामान था, जिसे जॉर्जिया से कैलिफोर्निया ले जाया जा रहा था। सिंह की शायद मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथ वाहन में सवार राहुल का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल अंबाला के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंह के दोस्तों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी है। दोनों करनाल में ही रहते हैं। पिछले साल सिंह के 14 वर्षीय बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण वह घर वापस नहीं जा पाए थे और इस साल भारत जाने की योजना बना रहे थे।

अमेरिका में उनके दोस्तों ने उनके परिवार की मदद करने और उनके अंतिम संस्कार के लिए ‘गोफंड अभियान’ शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin driver dies in road accident in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे