भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी ब्रिटिश एकेडमी बुक पुरस्कार की दौड़ में

By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:04 IST2021-09-07T16:04:29+5:302021-09-07T16:04:29+5:30

Indian-origin author Mahmood Mamdani in race for British Academy Book Prize | भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी ब्रिटिश एकेडमी बुक पुरस्कार की दौड़ में

भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी ब्रिटिश एकेडमी बुक पुरस्कार की दौड़ में

लंदन, सात सितंबर भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी दुनिया के उन चार लेखकों में शामिल हैं जिन्हें मंगलवार को ग्लोबल कल्चरल अंडरस्टैंडिंग के लिए 2021 के ब्रिटिश एकेडमी बुक पुरस्कार की दौड़ में शामिल किया गया है।

मुंबई में जन्मे युगांडा निवासी 75 वर्षीय लेखक अपनी किताब ‘नीदर सेटलर नॉर नेटिव: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ परमानेंट माइनॉरिटीज’ के लिए कथेतर श्रेणी के 25,000 पाउंड स्टर्लिंग राशि के पुरस्कार की दौड़ में हैं। इस किताब में ममदानी ने औपनिवेशिक समाज और उपनिवेश काल के बाद की दुनिया और उसके अल्पसंख्यकों पर प्रभाव पर रोशनी डाली है।

पुरस्कार के निर्णायकों ने इस पुस्तक के संदर्भ में कहा, ‘‘इस किताब में मौलिक और पुरजोर तरीके से यह दलील दी गयी है कि औपनिवेशिक और उत्तर-औपनिवेशिक देश के विकास से स्थायी अल्पसंख्यक कैसे बने।’’

पुरस्कार की दौड़ में शामिल अन्य लेखकों में श्रीलंकाई मूल के इतिहासकार सुजीत शिवसुंदरम, स्कॉटलैंड के काल फ्लिन, अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के एडी एस ग्लॉडे और उपन्यासकार जेम्स बाल्डविन हैं।

इस साल के विजेता के नाम की घोषणा 26 अक्टूबर को ब्रिटिश एकेडमी द्वारा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin author Mahmood Mamdani in race for British Academy Book Prize

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे