Canada: कनाडा में फिर एक भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; दूतावास ने जारी किया बयान

By अंजली चौहान | Updated: April 5, 2025 09:05 IST2025-04-05T09:03:49+5:302025-04-05T09:05:52+5:30

Canada:हालांकि घटना का विवरण तत्काल ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

Indian National Stabbed To Death In Canada Rockland Suspect Arrested Embassy issues statement | Canada: कनाडा में फिर एक भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; दूतावास ने जारी किया बयान

Canada: कनाडा में फिर एक भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; दूतावास ने जारी किया बयान

Canada: विदेशी धरती पर भारतीय नागरिकों पर हमले की कई घटनाएं हाल के समय में बढ़ गई है। अमेरिका से लेकर कनाडा तक भारतीयों पर हमले हो रहे हैं। एक बार फिर कनाडा में एक भारतीय पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें उसकी जांच चली गई। राजधानी ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपने की घटना के बारे में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार, 5 अप्रैल को एक बयान जारी किया। आयोग ने दुख व्यक्त किया और एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उच्चायोग ने कहा, "ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपने से एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।"

स्थानीय सामुदायिक संपर्कों के माध्यम से पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन देते हुए, कनाडा में भारतीय दूतावास ने कहा, "हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए एक स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से निकट संपर्क में हैं।"

Web Title: Indian National Stabbed To Death In Canada Rockland Suspect Arrested Embassy issues statement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे