ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समूहों ने लोगों से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान धैर्य रखने का किया आग्रह

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:55 AM2020-04-15T05:55:58+5:302020-04-15T05:55:58+5:30

ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों ने कहा कि हम विशेष रूप से भारत सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में काम कर रही राज्य सरकारों के कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना करना चाहेंगे।

Indian migrant groups in Britain urge people to be patient during corona virus lockdown | ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समूहों ने लोगों से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान धैर्य रखने का किया आग्रह

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटिश भारतीयों ने पत्र लिखकर कहा कि हम इस कठिन समय में भारत के नागरिकों को उनके धैर्य, अनुशासन और सामाजिक चेतना के लिए सलाम करते हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय लोगों ने यह भी कहा कि हम आप सभी बहनों और भाइयों से अपील करते हैं कि वे विश्वास बनाए रखें।

लंदन: ब्रिटेन में सौ से अधिक भारतीय प्रवासी संगठनों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए पत्र लिखकर हमवतन लोगों से कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया। मंदिर, धार्मिक और परमार्थ निकायों सहित 107 संगठनों ने कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए भारत सहित विश्व समुदाय के प्रयासों की सराहना की।

इन संगठनों का यह पत्र मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आया, जिसमें लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी। पत्र में लिखा गया,"हम विशेष रूप से भारत सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में काम कर रही राज्य सरकारों के कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना करना चाहेंगे।"

पत्र में कहा गया है,"हम इस कठिन समय में भारत के नागरिकों को उनके धैर्य, अनुशासन और सामाजिक चेतना के लिए सलाम करते हैं। हम आप सभी बहनों और भाइयों से अपील करते हैं कि वे विश्वास बनाए रखें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह और मार्गदर्शन का पालन करें।"  

Web Title: Indian migrant groups in Britain urge people to be patient during corona virus lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे