लाइव न्यूज़ :

Kenya Protest: भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, प्रदर्शनकारियों ने संसद का 1 हिस्सा जलाया, 10 लोगों की मौत

By आकाश चौरसिया | Updated: June 26, 2024 11:15 IST

Kenya Protest: भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सहारा लेते हुए कहा, अभी की केन्या की स्थिति को देखते हुए कहा, सभी भारतीय को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी।

Open in App
ठळक मुद्देकेन्या में चल रहे प्रदर्शन पर भारतीय दूतावास ने भारतीयों को किया अलर्ट साथ ही ये भी कहा कि गैर-जरूरी गतिविधि पर पाबंदी लगाएंपूर्वी अफ्रीकी देश में कुल 20,000 भारतीय रहते हैं

Kenya Protest: केन्या में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के प्रति अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जरूरी हो तो ही निकले, अन्यथा अपने-अपने घर में रहे। क्योंकि पूर्वी अफ्रीकी देश में कर के विरोधी में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे स्थिति काफी खराब हो गई है। इसलिए सबकुछ सामान्य होने तक भारतीय अपने स्थान पर डटे रहें। 

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सहारा लेते हुए कहा, अभी की केन्या की स्थिति को देखते हुए,  'सभी भारतीय को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी, इसके साथ गैर-जरूरी गतिविधि पर प्रतिबंध लगाएं और जहां प्रदर्शन चल रहे हैं, वहां पर जाने से बचने के लिए भी कहा है और हिंसाग्रस्त इलाकों में एकदम भी कदम न रखें'।

केन्या में ये बिल पासकेन्या की राजधआनी नैरोबी और दूसरे शहर इस विरोध प्रदर्शन का गंवा बन चुके हैं और वहां पर हिंसा भी बढ़ते जा रही है, यह सब उस विवादित बिल की वजह से हुआ, जिसमें केन्या की संसद में टैक्स बढ़ाने पर इसे पास कर दिया है।

सांसदों को भागना पड़ाकर प्रस्तावों का विरोध करने के लिए मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद पर धावा बोल दिया, इमारत का एक हिस्सा जला दिया, सांसदों को भागना पड़ा और पुलिस की गोलीबारी का सामना करना पड़ा, जिसे राष्ट्रपति ने रद्द करने की कसम खाई थी। कई लोग मारे गये।    

यह दशकों में सरकार पर सबसे सीधा हमला था। पत्रकारों ने परिसर के बाहर कम से कम तीन शव देखे जहां पुलिस ने गोलीबारी की थी, और चिकित्साकर्मियों ने पांच लोगों के मारे जाने की सूचना दी। झड़पें दूसरे शहरों तक फैल गई। गिरफ्तारी पर तत्काल कोई शब्द नहीं आया।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि विधायक पूर्वी अफ्रीका के आर्थिक केंद्र पर नए कर लगाने वाले वित्त विधेयक के खिलाफ मतदान करें, जहां जीवनयापन की ऊंची लागत को लेकर निराशा व्याप्त है। जिन युवाओं ने रुतो को आर्थिक राहत के वादे के लिए वोट देकर सत्ता में भेजा था, वे सुधारों के दर्द पर आपत्ति जताने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।

टॅग्स :KenyaIndian Embassy
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकेन्या में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत, मासाई मारा के किचवा टेम्बो से टकराया

विश्व10 महिलाएं, 10 पुरुष और 10 वर्षीय लड़की की मौत, अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग, चालक ने नियंत्रण खोया और खाई में बस

विश्व'सतर्क रहें, बाहर जाने से बचें...', इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी

विश्वकतर से 28 भारतीयों का समूह छुट्टियां मनाने गए केन्या, बस दुर्घटनाग्रस्त में 5 नागरिकों की मौत, जिंदगी से जूझ रहे 27 लोग

कारोबारArtificial Intelligence AI 2025: निर्णय प्रक्रिया में एआई के उपयोग का सवाल?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका