Kenya Protest: केन्या में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के प्रति अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जरूरी हो तो ही निकले, अन्यथा अपने-अपने घर में रहे। क्योंकि पूर्वी अफ्रीकी देश में कर के विरोधी में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे स्थिति काफी खराब हो गई है। इसलिए सबकुछ सामान्य होने तक भारतीय अपने स्थान पर डटे रहें।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सहारा लेते हुए कहा, अभी की केन्या की स्थिति को देखते हुए, 'सभी भारतीय को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी, इसके साथ गैर-जरूरी गतिविधि पर प्रतिबंध लगाएं और जहां प्रदर्शन चल रहे हैं, वहां पर जाने से बचने के लिए भी कहा है और हिंसाग्रस्त इलाकों में एकदम भी कदम न रखें'।
केन्या में ये बिल पासकेन्या की राजधआनी नैरोबी और दूसरे शहर इस विरोध प्रदर्शन का गंवा बन चुके हैं और वहां पर हिंसा भी बढ़ते जा रही है, यह सब उस विवादित बिल की वजह से हुआ, जिसमें केन्या की संसद में टैक्स बढ़ाने पर इसे पास कर दिया है।
सांसदों को भागना पड़ाकर प्रस्तावों का विरोध करने के लिए मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद पर धावा बोल दिया, इमारत का एक हिस्सा जला दिया, सांसदों को भागना पड़ा और पुलिस की गोलीबारी का सामना करना पड़ा, जिसे राष्ट्रपति ने रद्द करने की कसम खाई थी। कई लोग मारे गये।
यह दशकों में सरकार पर सबसे सीधा हमला था। पत्रकारों ने परिसर के बाहर कम से कम तीन शव देखे जहां पुलिस ने गोलीबारी की थी, और चिकित्साकर्मियों ने पांच लोगों के मारे जाने की सूचना दी। झड़पें दूसरे शहरों तक फैल गई। गिरफ्तारी पर तत्काल कोई शब्द नहीं आया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि विधायक पूर्वी अफ्रीका के आर्थिक केंद्र पर नए कर लगाने वाले वित्त विधेयक के खिलाफ मतदान करें, जहां जीवनयापन की ऊंची लागत को लेकर निराशा व्याप्त है। जिन युवाओं ने रुतो को आर्थिक राहत के वादे के लिए वोट देकर सत्ता में भेजा था, वे सुधारों के दर्द पर आपत्ति जताने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।