भारतीय नागरिक ने सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप स्वीकार किया

By भाषा | Published: May 14, 2021 03:28 PM2021-05-14T15:28:55+5:302021-05-14T15:28:55+5:30

Indian citizen admitted charge of violation of Kovid-19 security protocol in Singapore | भारतीय नागरिक ने सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप स्वीकार किया

भारतीय नागरिक ने सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप स्वीकार किया

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 14 मई सिंगापुर में 26 वर्षीय भारतीय नागरिक ने व्यस्त चांगी हवाईअड्डे पर घंटों घूम कर दूसरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा पैदा करने और बिना अनुमति के पृथकवास क्षेत्र से बाहर निकलने के आरोपों को स्वीकार किया है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है।

अन्य लोगों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा करने पर अधिकतम छह महीने कारावास, 10,000 सिंगापुर डॉलर या दोनों की सजा हो सकती है।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, संक्रमित होने के संदेह में प्रतिबन बालाचन्द्रन को अस्पताल में रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह बिना किसी को सूचित किए अस्पताल से निकला और टैक्सी लेकर चांगी हवाईअड्डे पहुंचा। वहां वह भारत वापसी के लिए टिकट खरीदने की कोशिश करता रहा और चार घंटों तक वहां घूमता रहा।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, बालाचन्द्रन के खिलाफ दो अन्य आरोप हैं दूसरों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा करना और स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग।

खबर के अनुसार, अभियोजन पक्ष और बालाचन्द्रन आगे की सुनवाई के लिए जून में अदालत लौटेंगे।

कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन का यह मामला पिछले साल मई का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen admitted charge of violation of Kovid-19 security protocol in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे