वीडियो: युगांडा में भारतीय बैंकर पर कांस्टेबल ने एक-47 से की कई राउंड फायरिंग, हुई मौत, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 17, 2023 08:25 AM2023-05-17T08:25:43+5:302023-05-17T08:47:54+5:30

बताया जा रहा है कि लोन की रकम को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसमें आरोपी कांस्टेबल ने भारतीय बैंकर पर गोली चला दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Indian banker Uttam Bhandariwith killed by A-47 in Uganda constable fired several rounds loan dispute video | वीडियो: युगांडा में भारतीय बैंकर पर कांस्टेबल ने एक-47 से की कई राउंड फायरिंग, हुई मौत, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @ForensicsZA

Highlightsअफ्रीकी देश युगांडा में एक भारतीय बैंकर की हत्या हो गई है। आरोपी ने एके-47 से कई राउंड फायरिंग की थी जिसमें बैंकर की जान चली गई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कंपाला: अफ्रीकी देश युगांडा में एक भारतीय बैंकर को गोली मारने की एक खबर सामने आई है। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें भारतीय को गोली मारते हुए देखा जा सकता है। आरोप है कि कर्ज के रकम को लेकर कांस्टेबल और भारतीय नागरिक के बीच कहा-सुनी हुई थी जिसके बाद कांस्टेबल ने गोली चला दी थी। 

बताया जा रहा है कि आरोपी कांस्टेबल मानसिक रुप से बीमारी था और इस कारण उसे पांच साल के लिए कोई भी हथियार रखने पर रोक लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने इस घटना को अंजाम देने के लिए एक साथी पुलिसवाले की बंदूक चुराई थी और इस जुर्म को अंजाम दिया है।

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक ऑफिस में पीड़ित और कांस्टेबल दोनों ही बैठे हुए हैं। वीडियो में कांस्टेबल के हाथ में एक एके-47 भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में जैसे ही वीडियो शुरू होता है उसके कुछ देर बाद ही कांस्टेबल अचानक उठता है और ऑफिस में गोली चलाने लगता है। वह सबसे पहले अपने सामने एक शख्स पर गोली चलाता है और फिर उसके पास में बैठे एक भारतीय नागरिक को निशाना बनाता है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद कांस्टेबल वहां से भाग जाता है और फिर तुरंत वह वापस भी आता है और इस बार भी पीड़ित पर गोली चलाता है। ऐसे में इस घटना के बाद कांस्टेबल बंदूक को वहीं रखकर वहां से भाग जाता है। मामले में पुलिस ने कथित तौर पर घटनास्थल से 13 कारतूस बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला

अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में एक 39 साल के भारतीय बैंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना पीड़ित के ऑफिस में ही घटी है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ है। पीटीआई ने कंपाला मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हवाले से बताया कि भारतीय बैंकर उत्तम भंडारीविथ को 12 मई को गोली मार दी गई है। यह हत्या 30 साल के इवान वाबवायर द्वारा की गई है जो पहले एक पुलिस कांस्टेबल भी था। दावा है कि उसने यह हत्या चोरी की हुई बंदूक से की है। 

खबर के अनुसार, कॉन्स्टेबल द्वारा फर्म को दी जाने वाली राशि को लेकर गलतफहमी थी, ऐसे में 46 हजार रूपए से अधिक के ऋण का भुगतान न किए जाने के कारण यह अपराध सामने आया है। घटना के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है और वह पूर्वी युगांडा के बुसिया पुलिस थाने में कैद है। 
 

Web Title: Indian banker Uttam Bhandariwith killed by A-47 in Uganda constable fired several rounds loan dispute video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे