भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हल निकालने की मांग की

By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:31 IST2020-12-13T16:31:11+5:302020-12-13T16:31:11+5:30

Indian-American MP Ro Khanna demanded a peaceful and fair solution to the farmers' issue | भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हल निकालने की मांग की

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हल निकालने की मांग की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 दिसंबर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भारत में किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हल निकलने की उम्मीद जताई और कहा कि सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच बातचीत से वह प्रोत्साहित हैं।

खन्ना (44) सिलिकॉन वैली से लगातार तीसरी बार कांग्रेस के लिए चुने गए हैं।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत और अमेरिका लोकतंत्र और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की समृद्ध परंपरा साझा करते हैं। किसान हमारे देशों की रीढ़ हैं और उनकी बातें सुनी जानी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष समाधान निकलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चल रही बातचीत से प्रोत्साहित हूं।’’

खन्ना के अलावा अमेरिका के कई सांसदों ने किसान आंदोलन पर अपने विचार रखे हैं और कई ने इस पर चिंता भी व्यक्त की है।

सांसद जॉन गरामेंडी ने कहा, ‘‘कांग्रेस में अमेरिकी सिख कॉकस का सह अध्यक्ष होने के नाते मेरे कार्यालय को भारत में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भीषण कार्रवाई होने की जानकारी मिली है।’’

जॉन ने दो अन्य सांसदों के साथ अमेरिका में भारत के रातदूत तरणजीत संधू को इस सप्ताह की शुरुआत में एक पत्र लिखा था।

पत्र में भारत सरकार से अहम लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं के प्रति सम्मान दिखाने और हिंद प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक मूल्यों का मॉडल बनने की अपील की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American MP Ro Khanna demanded a peaceful and fair solution to the farmers' issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे