भारत-अमेरिका साझेदारी निर्णायक जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता दर्शाती है: कैरी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:35 IST2021-10-07T20:35:34+5:302021-10-07T20:35:34+5:30

India-US partnership shows joint commitment to decisive climate action: Kerry | भारत-अमेरिका साझेदारी निर्णायक जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता दर्शाती है: कैरी

भारत-अमेरिका साझेदारी निर्णायक जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता दर्शाती है: कैरी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात अक्टूबर अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका साझेदारी इस महत्वपूर्ण दशक (2020-2030) में निर्णायक कार्रवाई करने के लिए दोनों देशों की संयुक्त प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सहयोग द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक अहम स्तंभ है।

पिछले महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान, जलवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन कैरी ने कहा था कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष भूपेंद्र यादव के साथ जलवायु कार्रवाई और वित्त एकत्रीकरण पर वार्ता शुरू की है, जिसके माध्यम से दोनों देश कार्बन को कम करने की दिशा में काम करेंगे।

कैरी ने यूएसडी इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित इंडिया आइडियाज समिट में अपने संबोधन में कहा, ''यह महत्वपूर्ण संवाद अमेरिका-भारत जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत किये गए प्रयास का हिस्सा है , जिसकी घोषणा राष्ट्रपति (जो) बाइडन और प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने अप्रैल में की थी। हमारी साझेदारी इस महत्वपूर्ण दशक (2020-2030) में निर्णायक जलवायु कार्रवाई करने के लिए हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-US partnership shows joint commitment to decisive climate action: Kerry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे