इजराइल और फलस्तीनियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के सभी प्रयासों को समर्थन देने को तैयार भारत

By भाषा | Published: December 23, 2021 01:00 AM2021-12-23T01:00:37+5:302021-12-23T01:00:37+5:30

India ready to support all efforts for direct dialogue between Israel and Palestine | इजराइल और फलस्तीनियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के सभी प्रयासों को समर्थन देने को तैयार भारत

इजराइल और फलस्तीनियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के सभी प्रयासों को समर्थन देने को तैयार भारत

संयुक्त राष्ट्र, 22 दिसंबर भारत ने कहा है कि वह द्वि-राष्ट्र समाधान को प्राप्त करने के लिए इजराइल और फलस्तीनियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से किये जाने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने को तैयार है। भारत ने इससे संबंधित पक्षों से अनुरोध किया कि वे शांति वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने वाले रचनात्मक प्रयासों में शामिल हों।

मध्य पूर्व पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत का समर्थन दृढ़ और सर्वविदित है।

तिरुमूर्ति ने मंगलवार को कहा,''हम मानते हैं कि इजराइल और फलस्तीन के लोगों के बीच टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली शांति केवल द्वि-राष्ट्र समाधान के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है, जिसमें मान्यता प्राप्त और पारस्परिक रूप से सहमति प्राप्त सीमाओं के भीतर, एक संप्रभु, व्यवहार्य और स्वतंत्र फलस्तीन राज्य की स्थापना शामिल है, जो इजराइल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में रह सके।''

तिरुमूर्ति ने कहा, ''जमीनी यथास्थिति को अनुचित रूप से बदल देने वाली एकतरफा कार्रवाई गंभीर चुनौतियां पैदा करती है और द्वि-राष्ट्र समाधान की व्यवहार्यता को कम करती है। शांति और स्थिरता के हित में इनसे बचा जाना चाहिए। इसके बजाय, पक्षों को शांति वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने वाले रचनात्मक प्रयासों में शामिल होना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India ready to support all efforts for direct dialogue between Israel and Palestine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे