विदेश मंत्रालय ने H-1B वीजा पर दी बड़ी खबर, अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को मिलेगी राहत

By भाषा | Published: October 18, 2018 09:54 PM2018-10-18T21:54:09+5:302018-10-18T21:54:09+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की गयी है जब अमेरिका ने कहा है कि वह जनवरी से एच-1बी वीजा के अंतर्गत रोजगार और विशेषज्ञता वाले पेशों की परिभाषा में संशोधन के बारे में सोच रहा है। 

India H-1B visa issue: Ministry of External Affairs have contact with US govt | विदेश मंत्रालय ने H-1B वीजा पर दी बड़ी खबर, अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को मिलेगी राहत

सांकेतिक तस्वीर

एच-1बी वीजा में बड़े सुधार की अमेरिका की योजना के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर ट्रंप सरकार और अमेरिकी कांग्रेस के साथ गहराई से सम्पर्क में है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की गयी है जब अमेरिका ने कहा है कि वह जनवरी से एच-1बी वीजा के अंतर्गत रोजगार और विशेषज्ञता वाले पेशों की परिभाषा में संशोधन के बारे में सोच रहा है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसीलिए हम विभिन्न स्तरों पर लगातार इस मुद्दे को अमेरिकी पक्ष के सामने रख रहे हैं। हाल में आयोजित ‘2 और 2 की वार्ता’ (दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की एक साथ बैठक) के दौरान इस पर चर्चा की गयी थी।” 

उन्होंने कहा कि भारत इस मुद्दे पर ट्रंप सरकार और अमेरिकी कांग्रेस के साथ गहराई से सम्पर्क में है।

Web Title: India H-1B visa issue: Ministry of External Affairs have contact with US govt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे