भारत ने कई मिसाइल तैनात किए, वह पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है, कुरैशी ने यूएन को लिखा पत्र
By भाषा | Updated: December 19, 2019 19:24 IST2019-12-19T19:24:45+5:302019-12-19T19:24:45+5:30
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कुरैशी ने 12 दिसंबर को लिखे अपने सातवें पत्र में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भारत के उन कदमों के बारे में बताया जिनसे दक्षिण एशिया के पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कैसे तनाव और बढ़ सकता है।

भारत ने कई तरीके के मिसाइल तैनात किए हैं और उनका परीक्षण किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक और पत्र लिखकर दावा किया है कि भारत ने कई तरीके के मिसाइल तैनात किए हैं और उनका परीक्षण किया है।
साथ ही वह कश्मीर के ‘गंभीर हालात’ से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए उनके देश पर हमला कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कुरैशी ने 12 दिसंबर को लिखे अपने सातवें पत्र में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भारत के उन कदमों के बारे में बताया जिनसे दक्षिण एशिया के पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कैसे तनाव और बढ़ सकता है।
कुरैशी ने दावा किया कि भारत की कार्रवाइयों में विभिन्न क्षमताओं और रेंज की मिसाइलों को विकसित करना और उनका परीक्षण करना शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कश्मीर के ‘गंभीर हालात’ से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए वह पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है। हाल के महीनों में लगातार पत्र लिखकर कुरैशी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस कश्मीर में हालात के बारे में जानकारी देते रहे हैं।