भारत ने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली, इसी दौरान देश मनाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 1, 2021 13:46 IST2021-08-01T12:47:13+5:302021-08-01T13:46:13+5:30
सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था. अगस्त की अध्यक्षता सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर इस कार्यकाल के लिए भारत की पहली अध्यक्षता होगी.

भारत ने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली, इसी दौरान देश मनाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस
भारत ने आज अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली. अध्यक्षता का पहला कार्यकारी दिवस सोमवार, दो अगस्त को होगा. इस दौरान भारत सुरक्षा परिषद में तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 15 देशों के शक्तिशाली विश्व निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने पर एक वीडियो संदेश जारी कर फ्रांस के राजदूत डी रेवरे का शुक्रिया आदा किया.
#IndiainUNSC
— PR/Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) August 1, 2021
Thank you Ambassador @NDeRiviere, PR of France for steering the UN #SecurityCouncil for the month of July. 👏
India takes over the Presidency for August ⬇️ @MEAIndia@IndiaembFrance@franceonu@FranceinIndia@afpfr@Yoshita_Singhpic.twitter.com/fCAdYj244g
दो अगस्त को कार्यकारी दिवस पर राजदूत टीएस तिरुमूर्ति महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक तिरुमूर्ति यूएन के उन सदस्य देशों को भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कानूनों के आधार पर संवाद आगे बढ़ाने की बात कही.
As we take over UNSC Presidency for August, look forward to working productively with other members. India will always be a voice of moderation, an advocate of dialogue and a proponent of international law: External Affairs Minister Dr. S Jaishankar
— ANI (@ANI) August 1, 2021
(file photo) pic.twitter.com/sUgqOkyAlc
इस अगस्त में 75वां स्वतंत्रता दिवस भी मनाएगा भारत
भारत की ओर से अगस्त के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण करने पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता के दौरान यूएनएससी को 9 अगस्त को संबोधित करेंगे, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होेंगे. यूएनएससी पर ये भारत का आठवां कार्यकाल है. भारत उसी महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल रहा है, जिस महीने देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
Our PM Narendra Modi will be the first Indian PM who has decided to preside over a meeting of UNSC. This is our eighth stint on the UNSC: Former permanent representative of India to the United Nations, Syed Akbaruddin on India assuming UNSC presidency for August pic.twitter.com/zQczmz7r1I
— ANI (@ANI) August 1, 2021
जनवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक भारत सुरक्षा परिषद सदस्य
सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था. अगस्त की अध्यक्षता सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर इस कार्यकाल के लिए भारत की पहली अध्यक्षता होगी. भारत अपने कार्यकाल के अंतिम महीने यानी 2022 दिसंबर में फिर से परिषद की अध्यक्षता करेगा.
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद 15 राष्ट्रों का शक्तिशाली निकाय है. जिसमें चीन, फ्रांस, रुस, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका स्थाई सदस्य है. इन पांच देशों के अलावा दस अस्थायी सदस्य भी यूएनएससी के सदस्य होते है जिनका कार्यकाल 2 वर्षोंं का होता है.