लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट पर WHO की भूमिका की होगी जांच! भारत समेत 62 देश आए एक साथ, आज अहम बैठक

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 18, 2020 08:06 IST

इस मसौदे में कोरोना वायरस संकट में "निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक" जांच के लिए कहा गया है। इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यों की जांच और कोविड-19 महामारी से संबंधित उनकी समयसीमा का मुद्दा उठाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्दे भारत ने 73वें वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (डब्लूएए) की बैठक के लिए प्रस्तुत किए गए 62 देशों के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस मसौदे पर सोमवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के दौरान जवाब मांगा जाएगा।

जेनेवाः कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कहर बरपा हुआ है। इस बीच भारत ने 73वें वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (डब्लूएए) की बैठक के लिए प्रस्तुत किए गए 62 देशों के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस मसौदे पर सोमवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के दौरान जवाब मांगा जाएगा। दरअसल, मसौदे में कोरोना वायरस कैसे फैला और कैसे इसका संक्रमण जानवर से इंसानों तक पहुंचा, इसकी जांच की मांग की गई है। 'कोविद -19 रिस्पांस' पर यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित मसौदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से विश्व स्वास्थ्य सभा में अपनाया जाएगा।

इस मसौदे में कोरोना वायरस संकट में "निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक" जांच के लिए कहा गया है। इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यों की जांच और कोविड-19 महामारी से संबंधित उनकी समयसीमा का मुद्दा उठाया गया है। मूल रूप से यह यूरोपीय संघ ने मसौदा तैयार किया गया है और 62 देशों ने समर्थन किया है। 

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने समर्थन नहीं दिया है। जबकि पहले अमेरिका जैसे देशों ने कोरोना वायरस प्रकोप और इसकी फैलने की स्वतंत्र जांच की मांग की थी। यूरोपीय संघ के मसौदे में किसी भी देश के खिलाफ पूछताछ का उल्लेख नहीं किया गया है।

आपको बता दें, पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया पहला देश था जिसने कोरोना वायरस की शुरुआत कैसे हुई, इसकी स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा था। साथ ही साथ कोरोना वायरस को फैले प्रकोप को लेकर डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने पक्षपात किया है।

कोरोना वायरस पिछले साल चीन के वुहान शहर से फैला है और आज तीन लाख से अधिक लोगों की जान निगल चुका है। वहीं, लाखों की संख्या में लोग इस घातक वायरस के शिकार हुए हैं, जिसके चलते पूरी दुनिया लड़खड़ा गई है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख डॉ. माइकल रयान कह चुके हैं यह अनुमान लगाना असंभव है कि इस वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। संभवत: यह वायरस कभी न जाए। टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में वर्षों लग सकते हैं। यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसविश्व स्वास्थ्य दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO