म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:46 IST2021-05-06T20:46:14+5:302021-05-06T20:46:14+5:30

In Myanmar's largest city Yangon, people demonstrated against the military coup | म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया

म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया

बैंगकॉक, छह मई (एपी) म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में बृहस्पतिवार को लोगों ने सैन्य शासन के खिलाफ संक्षिप्त विरोध मार्च निकाला, जिसमें अधिकतर युवा शामिल हुए।

लगभग पांच मिनट के इस मार्च में करीब 70 प्रदर्शनकारियों ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की। उनका यह मार्च फरवरी में आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार का तख्तापलट कर सैन्य शासन स्थापित किये जाने के खिलाफ था। तख्तालट के तत्काल बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था।

देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले समेत अन्य शहरों और कस्बों में भी लोगों को प्रदर्शन किया। मांडले में बौद्ध भिक्षुओं ने मार्च निकाला जबकि दवेई में इंजीनियरों, शिक्षकों, विश्वविद्यालय के छात्रों और एलजीबीटीक्यू समूहों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Myanmar's largest city Yangon, people demonstrated against the military coup

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे