माली में हमलावरों ने राष्ट्रपति पर वार करने का प्रयास किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:07 IST2021-07-20T20:07:36+5:302021-07-20T20:07:36+5:30

In Mali, assailants try to attack the president | माली में हमलावरों ने राष्ट्रपति पर वार करने का प्रयास किया

माली में हमलावरों ने राष्ट्रपति पर वार करने का प्रयास किया

बामाको, 20 जुलाई (एपी) माली की राजधानी बामाको में मंगलवार को ग्रांड मस्जिद में बकरीद के दौरान एक व्यक्ति ने अस्थायी राष्ट्रपति कर्नल आसिमी गोइटा पर धारदार हथियार से वार करने का प्रयास किया।

चश्मदीदों के अनुसार मस्जिद में नमाज के बाद जब इमाम भेड़ की कुर्बानी देने गये , तब यह घटना घटी। वहां चाकू लिये एक व्यक्ति तथा बंदूक लिये एक अन्य व्यक्ति ने राष्ट्रपति पर हमला करने की चेष्टा की । हालांकि गोइटा बाल-बाल बच गये और उनके सुरक्षा दल ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया । इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।

अंतरिम राष्ट्रपति पर हमला का यह प्रयास ऐसे समय में हुआ है जब हाल के दिनों में देश के मध्य हिस्से में जिहादियों के कई हमले हुए हैं।

गोइटा ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई माली सरकार को उखाड़ फेंककर अगस्त, 2020 में सत्ता हथिया ली थी। वह बाद में असैन्य राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली संक्रमणकालीन सरकार पर राजी तो हुए लेकिन मंत्रिमंडल में फेरबदल में उनसे संपर्क किये बगैर सेना के दो समर्थकों को हाशिये पर डालने के बाद उन्होंने 24 मई को असैन्य सरकार को अपदस्थ कर दिया था।

गोइटा को जून में संक्रमणकालीन सरकार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी गयी। उन्होंने फरवरी, 2022 में चुनाव कराके देश में असैन्य शासन लाने का वादा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Mali, assailants try to attack the president

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे