फ्रांस में करीब 20 लाख कर्मचारियों को दिखाना होगा ‘वायरस पास’

By भाषा | Updated: August 30, 2021 15:36 IST2021-08-30T15:36:04+5:302021-08-30T15:36:04+5:30

In France, about two million employees will have to show 'virus pass' | फ्रांस में करीब 20 लाख कर्मचारियों को दिखाना होगा ‘वायरस पास’

फ्रांस में करीब 20 लाख कर्मचारियों को दिखाना होगा ‘वायरस पास’

पेरिस, 30 अगस्त (एपी) फ्रांसीसी सरकार की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की कोशिशों के तहत देश के करीब 20 लाख कर्मचारियों को सोमवार से रेस्तरां और अन्य सेवाओं में कार्य करने के लिए अपना स्वास्थ्य पास दिखाना होगा। जनता के लिए पहले ही फ्रांसीसी रेस्तरां, पर्यटक स्थलों अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए स्वास्थ्य पास का प्रावधान किया जा चुका है। सरकार के आदेश के मुताबिक, सोमवार से सभी कर्मचारियों को भी पास दिखाना होगा जिसमें टीकाकरण कराने का सबूत, नवीनतम कोविड-19 जांच रिपोर्ट जिसमें निगेटिव इंगित हो और कोविड-19 से उबरने का प्रमाण पत्र शामिल है। जो लोग और कारोबार इन नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि फ्रांस में करीब 72 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, कुछ लोग टीकाकरण या स्वास्थ्य पास के खिलाफ हैं और गत जुलाई से ही साप्ताहिक आधार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फ्रांस यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा देश है। यहां कोविड-19 से 1,14,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In France, about two million employees will have to show 'virus pass'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे