लाइव न्यूज़ :

इमरान खान संसदों के खरीद-फरोख्त की बना रहे थे रणनीति, कथित ऑडियो टेप से हुआ खुलासा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 7, 2022 14:54 IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक और ऑडियो टेप शुक्रवार को जारी हुआ है, जिसमें कथिततौर पर अपनी तत्कालीन सरकार को बचाने के लिए सांसदों के खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के मुखिया इमरान खान का एक और ऑडियो जारी हुआ हैइस ऑडियो में पूर्व पीएम इमरान खान कथिततौर से 5 सांसदों को खरीदने के लिए बात कर रहे हैंइमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने शुक्रवार को जारी हुए नये ऑडियो क्लिप को खारिज किया

इस्लामाबाद: कथित ऑडियो लीक के मामले में फंसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक और ऑडियो शुक्रवार को जारी हुआ, जिसमें वो कथिततौर पर अपनी सरकार को बचाने के लिए सांसदों की खरीद-फरोख्त के बारे में बात कर रहे हैं।

जारी हुए नये ऑडियो रिकॉर्डिंग में इमरान खान की जिस आवाज का दावा किया जा रहा है, उसमें इमरान खान करते हुए सुनाई दे रहे हैं "आपको गलतफहमी है कि अब नंबर गेम पूरा हो गया है। ऐसा मत सोचिए कि यह खत्म हो गया है।"

इसके साथ ही इमरान खान ऑडियो रिकॉर्डिंग में यह भी कहते हैं, "देखिए, 48 घंटे बहुत लंबा समय होता है। कुछ बड़ा होने वाला है। मैं अपनी चाल चल रहा हूं लेकिन उसे हम पब्लिक में नहीं बता सकते हैं।"

इस बातचीत में कथिततौर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख कह रहे हैं कि वह पांच सांसदों को खरीद रहे हैं।पूर्व पीएम खान ऑडियो में कहते हैं, "मैंने मैसेज दिया है कि वे पांच बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन्हें बोलिये कि वो उन पांचों को सुरक्षित रखें और अगर वह 10 को अपने हाथों में ले लेते हैं तो यह गेम हमारे हाथों में होगा। इस समय देश में चिंता है, लोग चाहते हैं कि हम किसी भी तरह से जीतें। इसलिए मैं इस समय सही या गलत के बारे में नहीं सोच रहा हूं। भले ही वे एक को तोड़ लें, इससे बहुत बड़ा अंतर होगा।"

समाचार वेबसाइट डॉन के मुताबिक शुक्रवार को जारी हुआ इमरान खाल का यह तीसरा ऑडियो क्लिप है। पिछले हफ्ते भी खान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर इमरान खान और तत्कालीन प्रमुख सचिव आजम खान के बीच हुई बातचीत का खुलासा हुआ था। जिसमें इमरान खान विपक्ष द्वारा अपनी सरकार को गिराने के लिए कथित झूठी विदेशी साजिश की कहानी बुनने की बात कर रहे हैं।

मालूम हो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता फवाद चौधरी ने शुक्रवार को जारी हुए नये ऑडियो क्लिप को खारिज करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि यह ऑडियो टेप कहां और कैसे बनाया जा रहा है। यह शरीफ सरकार क साजिश है लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ किसी भी ऐसे फर्जी टेप से भयभीत होने वाली नहीं है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानIslamabad
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने