इमरान खान बोले- खतरा अभी टला नहीं, चुनाव से पहले पाकिस्तान पर फिर 'स्ट्राइक' करवा सकती है मोदी सरकार
By भाषा | Updated: March 27, 2019 08:58 IST2019-03-27T08:58:12+5:302019-03-27T08:58:12+5:30
इमरान खान ने आशंका जताई है कि भारत में आम चुनावों तक भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे

इमरान खान बोले- खतरा अभी टला नहीं, चुनाव से पहले पाकिस्तान पर फिर 'स्ट्राइक' करवा सकती है मोदी सरकार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव संपन्न होने तक भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे और उन्हें पूर्वी पड़ोसी से ‘‘एक और दुस्साहस’’ की आशंका है। पुलवामा में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी के आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
खान ने कहा कि युद्ध की छाया अब भी पाकिस्तान और भारत पर मंडरा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आम चुनावों से पहले ‘‘एक और दुस्साहस’’ कर सकती है। ‘डॉन’ ने खान के हवाले से बताया, ‘‘खतरा अभी टला नहीं है। भारत में आगामी आम चुनावों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रहेगी। हम भारत की ओर से किसी भी तरह के आक्रमण रोकने के लिए पहले से ही तैयार हैं।’’
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने अफगानिस्तान सरकार की ‘‘चिंताओं’’ के कारण तालिबान के साथ इस्लामाबाद में अपनी प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था।