लाइव न्यूज़ :

इमरान खान बुरे फंसे, लाहौर हाईकोर्ट पीटीआई चीफ पद से हटाने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 2, 2022 22:27 IST

इमरान खान के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्हें पीटीआई चीफ के पद से हटाने की मांग की गई थी। लाहौर हाईकोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देलाहौर हाईकोर्ट इमरान खान के खिलाफ में दायर हुई एक और याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ तैयारइस याचिका में इमरान खान को उनकी पार्टी पीटीआई के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई हैतोशाखाना विवाद में अयोग्य करार दिये जाने के बाद इइमरान खान के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है

लाहौर: तोशाखाना विवाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। इसी विवाद से जुड़े एक मामले में इमरान खान के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में डाली गई याचिका कोर्ट द्वारा स्वीकार कर ली गई है और अब कोर्ट उस मामले में जल्द ही सुनवाई करेगा।

जानकारी के मुताबिक तोशाखाना विवाद में चुनाव आयोग द्वारा आयोग्य ठहराये जाने के बाद एडवोकेट मोहम्मद अफाक ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके कोर्ट से मांग की है कि इमरान खान भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाये गये हैं और उन्हें चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किया जा चुका है। लिहाजा उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) की अगुवाई करें। इसलिए इमरान खान को उनकी पार्टी के प्रमुख पद से भी हटा दिया जाना चाहिए।

लाहौर हाईकोर्ट ने वकील मोहम्मद अफाक की इस याचिका पर गौर करते हुए उसे सुनवाई के लिए मंजूर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस केस में जस्टिस मुहम्मद साजिद महमूद सेठी की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी। एडवोकेट मोहम्मद अफाक द्वारा दायर याचिका न केवल इमरान खान को बल्कि युनाव आयोग को और पाकिस्तान की सरकार को भी प्रतिवादी के तौर पर शामिल किया गया है।

वकील अफाक ने अपनी याचिका में तर्क पेश किया था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1976 और राजनीतिक दल आदेश (पीपीओ) 2002 के अनुसार पार्टी के पदाधिकारियों के लिए संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के अनुसार योग्य होना कानूनी और आवश्यक संवैधानिक शर्त है। चूंकि इमरान खान को चुनाव आयोग ने तोशाखाना विवाद में दोषी पाते हुए एनए-95 निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें अयोग्य करार दिया है तो उन्हें पीटीआई अध्यक्ष के रूप में अयोग्य करार दिया जाना चाहिए और बाकायदा इसका आदेश भी कोर्ट द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

याचिका में कहा गया है कि इमरान खान को चुनाव आयोग से अयोग्य घोषित होने के बाद पीटीआई चीफ के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। मालूम हो कि बीते अक्टूबर में चुनाव आयोग ने तोशाखाना विवाद में पूर्व प्रधानमंत्री को अयोग्य करार देते हुआ उनका निर्वाचन रद्द कर दिया था। चुनाव आयोग का कहना था कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए मिले हुए उपहारों के बारे में "झूठे बयान और गलत जानकारी" पेश की थीं।

पाकिस्तान में तोशाखाना सरकार अधीन कैबिनेट डिवीजन का एक विभाग है, जो प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों के अलावा राज्यों के प्रमुखों को विदेशी व्यक्तियों द्वारा दिए गए कीमती उपहारों को इकट्ठा करता है। तोशाखाना नियमों के अनुसार, जिन पर भी तोशाखान के ये नियम लागू होते हैं, उन्हें विदेशों से प्राप्त उपहार या मिली हुई अन्य सामग्रियों की जानकारी तोशाखाना डिवीजन को देनी होती है।

इमरान खान पर आरोप था कि उन्होंने तोशखाना से रखे गए उपहारों के बारे में गलत और झूठी जानकारी दी। जिसके कारण चुनाव आयोग ने मामले में सुनवाई करते हुए इमरान खान को संविधान के अनुच्छेद 63 (1) (पी) के तहत अयोग्य घोषित करने का फैसला सुनाया था।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानLahorePTI
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने