Pakistan: शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को बताया 'गद्दार', कहा- जो किया है वह किसी देशद्रोह से कम नहीं
By रुस्तम राणा | Updated: April 3, 2022 16:57 IST2022-04-03T16:42:20+5:302022-04-03T16:57:35+5:30
शाहबाज शरीफ ने आशा है कि SC संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा। दरअसल अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है।

Pakistan: शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को बताया 'गद्दार', कहा- जो किया है वह किसी देशद्रोह से कम नहीं
इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का यह फैसला जहां इमरान खान के लिए अच्छा तो विपक्ष के नेताओं के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इसे लेकर विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को गद्दार बताया है।
उन्होंने कहा है, यह किसी बड़े देशद्रोह से कम नहीं है। इमरान खान ने देश को अराजकता में धकेल दिया है। नियाज़ी और उनके साथियों को आज़ाद नहीं होने दिया जाएगा। संविधान के खुलेआम उल्लंघन के परिणाम भुगतने होंगे। शाहबाज शरीफ ने आशा है कि SC संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा। दरअसल अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है।
It is nothing short of a high treason. IK has pushed the country into anarchy. Niazi & his cohort will not be allowed to go scot-free. There will be consequences for blatant & brazen violation of the Constitution. Hope SC will play it's role to uphold the Constitution.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) April 3, 2022
उधर, इमरान खान के मंत्री शेख रसीद ने कहा कि विपक्ष का मुंह काला हो गया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए रसीद ने कहा कि हफ्ते में दो बार लंदन जाने वाले कैसे चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा है दोबारा चुनाव होने पर इमरान खान दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे। इमरान के मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति के फैसले से पाकिस्तान में खुशी की लहर है।
बता दें कि रविवार को नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली (संसद) को भंग कर दिया और 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान में सियासी संकट को लेकर भी सेना ने पल्ला झाड़ लिया है।