इमरान खान ने पुतिन से अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर की चर्चा
By भाषा | Updated: August 26, 2021 00:59 IST2021-08-26T00:59:04+5:302021-08-26T00:59:04+5:30

इमरान खान ने पुतिन से अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर की चर्चा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की और संघर्षग्रस्त देश में स्थिति से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया। अफगानिस्तान की राजधानी पर पिछले सप्ताह तालिबान ने कब्जा कर लिया। विदेश कार्यालय के अनुसार खान को राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से टेलीफोन कॉल आया और दोनों ने अफगानिस्तान में पैदा हो रही स्थितियों और द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। खान ने इस बात को रेखांकित किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने और मानवीय जरूरतों को पूरा करने तथा आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए सरकारात्मक रूप से काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री खान ने कहा कि पाकिस्तान और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान बेहद जरूरी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।