इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर हमला करते हुए कहा, "इस मुल्क को अमेरिका ने 'गुलाम' बना लिया है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 16, 2022 18:40 IST2022-05-16T18:37:43+5:302022-05-16T18:40:53+5:30

इमरान खान ने फैसलाबाद में आयोजित एक रैली में कहा कि अमेरिका ने बड़ी ही चालाकी से पाकिस्तान को गुलाम बना लिया है। मुख्तलिफ सियायदनों ने अपने छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए इस मुल्क को उसके हाथों में गिरवी रख दिया है।

Imran Khan attacked the Shahbaz Sharif government and said, "America has made this country its 'slave'" | इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर हमला करते हुए कहा, "इस मुल्क को अमेरिका ने 'गुलाम' बना लिया है"

फाइल फोटो

Highlightsइमरान खान ने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को देशद्रोही और भ्रष्ट बताया इमरान खान ने दावा किया कि अमेरिका ने मुल्क पर हमला किए बिना उसे "गुलाम" बना लिया हैअमेरिका को कभी भी वैसा मुल्क पसंद नहीं है, जो खुद की विदेश नीति से चलता हो

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को देशद्रोही और भ्रष्ट होने का दावा करते हुए कहा अमेरिका ने मुल्क पर हमला किए बिना उसे "गुलाम" बना लिया है।

इसके साथ ही इमरान खान ने शहबाज शरीफ और उनके बड़े भाई नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम कभी भी बाहरी मुल्क की "आयातित सरकार" को मंजूर नहीं करेगी।

बीते महीने पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ की सत्ता बेदखली के पीछे अमेरिकी साजिश का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा कि अमेरिका को कभी भी वैसा मुल्क पसंद नहीं है, जो खुद की विदेश नीति से चलता हो और यही कारण है कि उसने पाकिस्तान के सियासी गद्दारों के साथ मिलकर  उनकी सरकार गिरा दी।

सत्ता जाने के बाद से पाकिस्तान के विभिन्न जगहों पर रैलियां कर रहे इमरान खान ने यह बात रविवार को पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में कही।

फैसलाबाद में रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, "अमेरिका ने बड़ी ही चालाकी से पाकिस्तान को गुलाम बना लिया है। मुख्तलिफ सियायदनों ने अपने छोटे-छोटे स्वार्थों के लिए इस मुल्क को उनके हाथों में गिरवी रख दिया है, जिन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ की सरकार को गिराने का काम किया है।"

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका को खतरनाक आत्मकेंद्रित देश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुल्क सिर्फ अपना भला देखता है और अपनी भलाई की शर्त पर ही किसी दूसरे मुल्क की सहायता करता है।

इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर तंज कसते हुए खान ने कहा कि बिलावल जरदारी अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन से महज इसलिए पैसे की "भीख" मांगेंगे ताकि वो मुझे सत्ता में वापस आने से रोक सकें।

इमरान खान ने यह बात इसलिए कही क्योंकि अमेरिकी सचिव  ब्लिंकन ने 18 मई को न्यूयॉर्क में होने वाली वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तान को भी बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा है।

इमरान खान ने बिलावल भुट्टो और उनके पिता आसिफ अली जरदारी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जरदारी परिवार ने केवल मुल्क में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अवैध संपत्ति बनाई है और वो हमेशा इसे पाकिस्तान की आवाम से छुपाकर रखते हैं।

रैली में जुटी भीड़ के सामने इमरान ने कहा, "चूंकि बिलावल जरदारी की अकूत अवैध संपत्ति विदेशों में है, इसलिए वह अमेरिका के सामने बौने बने रहेंगे क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि अगर अमेरिका को परेशान किया तो विदेशों में जमा सारी काली संपत्ति वो खो देंगे।" 

मालूम हो कि बीते शनिवार को अपने कत्ल की आशंका को जाहिर करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में और विदेशी ताकतों द्वारा उनकी हत्या की "साजिश" रची जा रही है। 

Web Title: Imran Khan attacked the Shahbaz Sharif government and said, "America has made this country its 'slave'"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे