लाइव न्यूज़ :

एक बार फिर भारत की तारीफ करते नजर आए इमरान खान, पाकिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 22, 2022 10:33 IST

लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि फिर से देश में नए सिरे से चुनाव होना चाहिए। यही नहीं, इस दौरान वो भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए नजर आए।

Open in App
ठळक मुद्देसभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, रूस से तेल ले रहा है। इमरान खान ने कहा कि भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है जबकि हमारी विदेश नीति दूसरे देश के लाभ के लिए है।

लाहौर:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को लाहौर में एक पॉवर शो को संबोधित करते हुए फिर से देश में नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया। उन्होंने अपनी विदेश नीति के लिए भारत की फिर से प्रशंसा की। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत "दूसरे देशों के लाभ से पहले अपने लोगों के लिए सोचता है।" यह टिप्पणी उनके प्रतिद्वंद्वियों पर तंज कसने के लिए थी क्योंकि खान सभा से कहते रहे: "मैंने इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी।"

सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, रूस से तेल ले रहा है। जब नई दिल्ली से कहा गया कि वह तेल न खरीदें, तो उसने सीधे तौर पर कहा- 'हम अपने देश के लिए जो अच्छा है उसके आधार पर निर्णय लेते हैं।' भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है जबकि हमारी विदेश नीति दूसरे देश के लाभ के लिए है। उन्हें (मेरे प्रतिद्वंद्वियों को) भी यह पसंद नहीं आया। उन्हें चीन के साथ हमारी दोस्ती भी पसंद नहीं आई तभी साजिश शुरू हुई (मेरी सरकार के खिलाफ)। 

बता दें कि इमरान खान ने पहले भी प्रधानमंत्री के रूप में अपने फैसलों का बचाव करने के लिए इसी तरह की टिप्पणी की है। यही नहीं, अपनी सभा के दौरान खान ने रूस की अपनी यात्रा का भी बचाव करते हुए कहा कि वह "अपने लोगों" के लिए वहां गए थे और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए गए थे। बता दें कि रूस ने यूक्रेन में 24 फरवरी को मिलिट्री अभियान की घोषणा की थी। दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही इमरान खान रूस पहुंचे थे। 

अपनी सरकार के पतन के पीछे एक विदेशी साजिश का आरोप लगाने वाले इमरान खान फिर से देश में "जल्द से जल्द" नए सिरे से चुनाव कराने का आह्वान कर रहे हैं। "हम आयातित सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, गलती को ठीक करने का एक ही तरीका है, और वह है तत्काल चुनाव," 69 वर्षीय खान ने जोर देकर कहा। 

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानरूस-यूक्रेन विवादक्रूड ऑयल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने