इमरान खान और बुशरा बीबी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, तोशखाना मामले में और बढ़ेगी मुसीबत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 7, 2023 07:43 PM2023-06-07T19:43:46+5:302023-06-07T19:45:05+5:30

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की अध्यक्ष इमरान खान, बुशरा बीबी, शहजाद अकबर, जुल्फी बुखारी और फराह गोगी के खिलाफ फर्जी रसीद और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है।

Imran Khan and his wife Bushra Bibi were charged in a fraud case Pakistan | इमरान खान और बुशरा बीबी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, तोशखाना मामले में और बढ़ेगी मुसीबत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबत बढ़ीधोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया गयापत्नी बुशरा बीबी पर भी दर्ज हुआ मामला

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तोशखाना मामले में पहले ही मुसीबतों का सामना कर रहे  इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया गया है। इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस स्टेशन में ये मामला वस्तुओं की बिक्री में "फर्जी रसीदें" बनाने के लिए दर्ज किया गया है।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरआई न्यूज के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की अध्यक्ष इमरान खान, बुशरा बीबी, शहजाद अकबर, जुल्फी बुखारी और फराह गोगी के खिलाफ फर्जी रसीद और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है। 

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने तोशखाना उपहार खरीदने और बेचने के लिए नकली रसीदें प्रदान कीं और लेन-देन के लिए अवैध रूप से अपने जाली हस्ताक्षर का उपयोग किया। शिकायतकर्ता, एक स्थानीय घड़ी डीलर का दावा है कि पूछताछ से पता चला है कि आरोपी ने अपनी दुकान के एक फर्जी लेटरहेड पर उसके नाम से नकली चालान बनाए थे जिसका इस्तेमाल तोशखाना उपहार बेचने के लिए किया गया था।

बता दें कि इमरान खान पर आरोप है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहारों को ऊंची कीमतों पर बेच कर मुनाफा कमाया था। 

बता दें कि इमरान खान इस समय कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। शाहबाज शरीफ सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले इमरान पर दंगे फैलाने और आतंकी गतिविधि के लिए उकसाने का आरोप भी है। हालांकि अपने उपर लगे आरोपों पर इमरान खान का कहना है कि सेना उनकी पार्टी पीटीआई को अगला चुनाव जीतने से रोकना चाहती है और एक कमजोर सरकार का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है।

अपने समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए सरकार और सेना की आलोचना की और आरोप लगाया कि वे उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचल देना चाहते हैं। 

Web Title: Imran Khan and his wife Bushra Bibi were charged in a fraud case Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे