इमरान खान के छह सहयोगियों के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक, स्टॉप लिस्ट’ में नाम डाला गया: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: April 11, 2022 15:13 IST2022-04-11T15:13:41+5:302022-04-11T15:13:41+5:30

पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इमरान खान की सरकार गिरने के बाद उनके छह करीबी सहयोगियों के नाम 'स्टॉप लिस्ट' में डाल दिया हैं

Imran Khan 6 key aides barred from leaving Pakistan, name put on a stop list says report | इमरान खान के छह सहयोगियों के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक, स्टॉप लिस्ट’ में नाम डाला गया: रिपोर्ट

इमरान खान के छह सहयोगियों के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक (फाइल फोटो)

Highlightsइमरान खान की और बढ़ेगी मुश्किल, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने 6 सहयोगियों के नाम स्टॉप लिस्ट में डाले।पाकिस्तान के जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।एफआईए ने 2003 में अवांछित लोगों को देश छोड़ने की कोशिश करने से रोकने के लिए ‘स्टॉप लिस्ट’ की शुरुआत की थी।

इस्लामाबाद: अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के छह प्रमुख सहयोगियों के नाम पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने एक ‘स्टॉप लिस्ट’ में डाले हैं, ताकि उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके। सोमवार को स्थानीय मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।

‘जियो न्यूज’ की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रविवार को संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद छह लोगों के नाम ‘स्टॉप लिस्ट’ में डाल दिए।

इमरान के इन छह सहयोगियों के नाम 'स्टॉप लिस्ट' में

इस सूची में नाम होने से ये छह लोग बिना अनुमति के विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। खबर के अनुसार, खान के पूर्व प्रधान सचिव आजम खान, राजनीतिक संवाद पर पूर्व विशेष सहायक शाहबाज गिल, आंतरिक एवं जवाबदेही मामलों के पूर्व सलाहकार शहजाद अकबर, पंजाब के महानिदेशक गौहर नफीस और संघीय जांच एजेंसी (पंजाब क्षेत्र) के महानिदेशक मोहम्मद रिजवान के नाम सूची में शामिल किए गए हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया प्रमुख अर्सलान खालिद का नाम भी सूची में डाला गया है।

एफआईए ने 2003 में अवांछित लोगों को देश छोड़ने की कोशिश करने से रोकने के लिए ‘स्टॉप लिस्ट’ की एक प्रणाली शुरू की थी, क्योंकि किसी का नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ (ईसीएल) में डालने में काफी समय लगता है। ईसीएल में शामिल लोगों के पाकिस्तान छोड़ने पर प्रतिबंध होता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के उनके कई प्रयासों के बावजूद, संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और 342 सदस्यों में से 174 ने उन्हें बाहर करने के लिए वोट दिया। खान (69), देश के इतिहास में सदन में विश्वास खोने के बाद सत्ता से बाहर हुए पहले प्रधानमंत्री हैं।

Web Title: Imran Khan 6 key aides barred from leaving Pakistan, name put on a stop list says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे