सिंगापुर में टीकाकरण पकड़ेगा गति, रोजाना दी जा रही खुराकों में 70 प्रतिशत की होगी वृद्धि

By भाषा | Updated: June 24, 2021 18:54 IST2021-06-24T18:54:08+5:302021-06-24T18:54:08+5:30

Immunization will pick up pace in Singapore, there will be an increase of 70 percent in daily doses | सिंगापुर में टीकाकरण पकड़ेगा गति, रोजाना दी जा रही खुराकों में 70 प्रतिशत की होगी वृद्धि

सिंगापुर में टीकाकरण पकड़ेगा गति, रोजाना दी जा रही खुराकों में 70 प्रतिशत की होगी वृद्धि

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 24 जून सिंगापुर, द्विपीय देश में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण की गति को शनिवार से तेज करेगा और रोजाना दी जा रही टीके की खुराक की संख्या 80 हजार की जाएगी जो मौजूदा रोजाना 47 हजार खुराक से 70 प्रतिशत अधिक होगी।यह जानकारी यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दी।

द स्ट्रेट टाइम्स अखबार के मुताबिक यह वृद्धि टीके की खुराकों की आपूर्ति बढ़ने के मद्देनजर की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में जुलाई के मध्य तक के लिए 50 हजार नए स्लॉट (रोजाना) उपलब्ध कराएगा ताकि लोग पहली खुराक के लिए समय ले सके।

खबर में स्वास्थ्य मंत्री ओंग यि कुंग के हवाले से बताया गया कि अगर योजना के तहत टीकों की आपूर्ति जारी रही तो जुलाई के मध्य तक टीकाकरण के इच्छुक सभी लोगों को टीके की पहली खुराक मिल जाएगी।

ओंग ने बताया कि सिंगापुर में बुधवार तक कोविड-19 से बचाव के लिए 50 लाख टीक की खुराक दी गई है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक 30 लाख लोगों को यानी सिंगापुर की आबादी के 53 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें से करीब 20 लाख यानी 36 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है और उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization will pick up pace in Singapore, there will be an increase of 70 percent in daily doses

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे