अगर शरीफ पाकिस्तान वापसी करना चाहें तो मैं उनके लिए विमान का टिकट खरीदूंगा: अहमद
By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:44 IST2021-12-26T22:44:46+5:302021-12-26T22:44:46+5:30

अगर शरीफ पाकिस्तान वापसी करना चाहें तो मैं उनके लिए विमान का टिकट खरीदूंगा: अहमद
इस्लामाबाद, 26 दिसंबर नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अगर लंदन से पाकिस्तान लौटने के इच्छुक हों तो वह उनके लिए विमान का टिकट खरीदेंगे।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शरीफ वर्ष 2019 से चिकित्सा उपचार के लिए लंदन में हैं।
रशीद की यह टिप्पणी उन बयानों के बीच आयी है जिनमें शरीफ के जल्द ही वापस लौटने की अटकलें लगाई गई हैं। शरीफ की संभावित पाकिस्तान वापसी को लेकर सबसे ताजा बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता अयाज सादिक ने दिया है।
गृह मंत्री ने पीएमएल-एन प्रमुख को पाकिस्तान लौटने की सूरत में वीजा जारी करने की भी पेशकश की है। हालांकि, पाकिस्तान का नागरिक होने के चलते शरीफ को किसी वीजा की कोई जरूरत नहीं है।
मंत्री ने कहा, ''अगर नवाज शरीफ लौट रहे हैं, तो मैं उन्हें अपनी जेब से पैसे देकर टिकट की पेशकश करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।